Dairy Farm खोलने के लिए 7 लाख रुपये तक का लोन और 25% सब्सिडी भी, पढ़िए पूरी खबर

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली/लखनऊ, 3 जुलाई 2019,

डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में किस्मत अजमाने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार की डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम बहुत ही लाभदायक है। सरकार की इस स्कीम के तहत पशुधन विभाग 10 भैंस का Dairy Farm खोलने के लिए सात लाख रुपये का ऋण मुहैया कराएगा। डीईडीएस स्कीम में समाज के हर तबके के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने डेयरी विकास के लिए इस योजना को इस प्रकार बनाया है कि इसका लाभ सभी को मिले।

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां गांवों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाली सभी सरकारी योजनाएं पिछले साल से बंद हो चुकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में यहां यहां राज्य सरकार ने कामधेनु और मिनी कामधेनु योजनाएं संचालित की थीं। लेकिन इस योजना में भी भैंस का Dairy Farm खोलने वालों को खुद के पास से मोटी रकम लगानी होती थी। जमीन भी बंधक होती तो तमाम शर्ते थीं, जिसको हर डेयरी किसान आसानी से पूरी नहीं कर पाता था। यह योजनाएं जब शुरू हुई तो छोटी डेयरी की योजनाएं खत्म हो गईं। करीब एक साल पहले यह बड़े प्रोजेक्ट भी बंद हो गए।

अब केंद्र सरकार ने गांवों में लोगों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम शुरू की है। डीईडीएस के तहत सरकार की ओर से फाइल मंजूर होते ही दो दिन के अंदर सब्सिडी भी मिल जाती है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और महिला व एससी वर्ग के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। यह सब्सिडी संबंधित डेयरी संचालक के ही खाते में रहेगी।

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक जरूर करें….

5779total visits.

17 thoughts on “Dairy Farm खोलने के लिए 7 लाख रुपये तक का लोन और 25% सब्सिडी भी, पढ़िए पूरी खबर”

  1. I want to start dairy form in lakhimpur kheri so please provide me full detail at my whatsapp and calling no.8299434944

  2. यह स्किम महाराष्ट्र के लिये है क्या?

    1. अमृत जी आप अपने जिले के पशुपालन विभाग या डेयरी विभाग से संपर्क करें और डीईडीएस योजना के बारे में जानकारी मांगे। आपको वहीं से पूरी जानकारी मिलेगी

    1. अनिल जी, आप अपने जिले के पशुपालन विभाग या डेयरी विभाग से संपर्क करें और डीईडीएस योजना के बारे में जानकारी मांगे। आपको वहीं से पूरी जानकारी मिलेगी

    1. शिशिर जी, ये डेयरी एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम मतलब डीईडीएस केंद्र सरकार की योजना है और हर राज्य में इसके तहत लोन दिया जाता है। आप अपने जिले के पशुपालन विभाग या डेयरी विभाग से संपर्क करिए और इसके बारे में पूछिए। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें