बाड़मेर। 13 जुलाई 2017
दुग्ध की उचित दर मिलने से ही दुग्ध उत्पादक संतुष्ट होकर डेयरी से सहकार के साथ जुड़ते है। दुग्ध उत्पादकों का स्वावलंबन ही डेयरी का मुख्य ध्येय है। यह बात श्योर संस्था बाड़मेर की ओर से केयर्न इंडिया के सहयोग से संचालित डेयरी परियोजना के तहत गठित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. डांगियों की ढाणी की मासिक बैठक में कार्यक्रम प्रबंधक हनुमानराम चौधरी ने कही। डेयरी पर शुद्ध ताजा दुग्ध की मात्रा बढाने तथा सदस्यों की सरकारी, गैर सरकारी, डेयरी, पशुपालन विभाग, एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं।
सहायक परियोजना समन्वयक मालाराम गोदारा ने कहा कि समिति के पदाधिकारी डेयरी के लिये ईमानदारी से कार्य कर डेयरी सदस्यों की आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण कर सकते है। समिति डांगियों की ढाणी के सचिव नाथाराम डांगी, धरणावास के सचिव बागाराम चौधरी सहित प्रबंधकारिणी के सदस्यों ने डेयरी पर संकलित दुग्ध की बिक्री, दुग्ध की अधिक दर देने वाली डेयरी से जुड़ाव कराने के साथ दुग्ध उत्पादकों को फायदा दिलवाने की मांग की।
532total visits.