नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 17 मई 2020,
कोरोना संकट के दौरान देश का कार्पोरेट वर्ल्ड बढ़चढ़ कर योगदान देने के साथ ही दिल खोलकर पीएम केयर्स फंड में दान भी दे रहा है। एनिमल हेल्थ केयर की कंपनी आयुर्वेट लिमिटेड (Ayurvet) के चेयरमैन प्रदीप बर्मन ने भी पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपये की राशि दान दी है। आयुर्वेट पशुधन, पोल्ट्री और पेट्स के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के सिद्धांतों के आधार पर जड़ी बूटियों के द्वारा दवाएं निर्मित करने वाली देश की अग्रणी कंपनी है। आयुर्वेट ने पहली बार पारंपरिक ज्ञान और मॉर्डन साइंस को मिलाकर पशुओं के लिए आयुर्वेद के आधार पर दवाएं विकसित की हैं। ये दवाएं पशुओं की विभिन्न बीमारियों के इलाज और उनकी उत्पादकता बढ़ाने में कारगर साबित हो रही हैं।
आयुर्वेट के निदेशक (कॉर्पोरेट) डॉ.अनूप कालरा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की महामारी से किसानों और आम लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने में अपने सहयोग के रूप में कंपनी के चेयरमैन श्री प्रदीप बर्मन ने 1 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम कोरोना महामारी से लड़ाई में अपना पूरा योगदान दे रही है। साथ ही किसानों के कल्याण के लिए उठाए गए सरकार के हर कदम के साथ प्रतिबद्धता से खड़ी है।
आयुर्वेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मोहन जी सक्सेना ने डेयरी टुडे को बताया कि कंपनी का रिचर्स सेंटर पानीपत जिले के गोहाना में है। आयुर्वेट कंपनी और मोबिअस फाउंडेशन की ओर से कोरोना संकट के दौरान वहां आस-पास के कई गांवों के किसानों की मदद की जा रही है। कंपनी की टीम ने करीब बीस गांवों को सैनिटाइज किया है, वहीं हजारों की संख्या में किसानों को आटा, दाल, चावल, घी, तेल, मसाले आदि के राशन पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान कंपनी पूरी तरह से किसानों को राहत देने में जुटी है। गोहाना के अलावा सोनीपत, पानीपत और उत्तराखंड के रुड़की में भी आयुर्वेट कंपनी की टीम किसानों, प्रवासी मजदूरों और आम लोगों की मदद की जा रही है।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
देखिए वीडियो : जानिए मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज में डेयरी और पशुपालन सेक्टर को मिली कितने हजार करोड़ रुपये की मदद
1968total visits.
One thought on “कोरोना से जंग : आयुर्वेट के चेयरमैन प्रदीप बर्मन ने पीएम केयर्स फंड में दिए 1 करोड़ रुपये”