डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 27 मई 2020,
कोरोना लॉकडाउन के दौरान अन्य जरूरी वस्तुओं को देश के एक कोने से दूसरे कोने में ढोने के लिए रेलवे की गुड्स ट्रेन लगातार फेरे लगा रही हैं। अन्य जरूरी खाद्य सामग्री की तरह ही रेलवे के टैंकरों द्वारा दूध की सप्लाई भी की जा रही है। फिलहाल जो रेल मिल्क वैन है उनकी क्षमता कम है। कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान डिमांड को पूरी करना रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसी चुनौती को पूरा करने के लिए अब भारतीय रेलवे ने अधिक क्षमता वाली ‘रेल मिल्क टैंक वैन’ (Rail Milk Tank Van) विकसित की हैं।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेलवे जो नई रेल मिल्क टैंक वैन विकसित की हैं, उनमें पहले की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक यानि कुल 44,660 लीटर दूध ले जाया जा सकता है। इतना ही नहीं उन्नत तकनीकि से बनी इन रेल मिल्क टैंक वैन को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।
Railways has developed a Rail Milk Tank Van with a carrying capacity of 44,660 litres of milk, ~12% more than the earlier van.
Made indigenously to run up to 110 kmph with a special stainless steel interior, van will facilitate safe, economic & quick transportation of milk pic.twitter.com/vdSMTn0GWx
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 25, 2020
रेल मंत्री ने बताया कि पूरी तरह से स्वदेश में निर्मित इन रेल मिल्क वैन को विशेष स्टेनलैस स्टील से निर्मित किया गया है। अब इन रेल मिल्क वैन से सुरक्षित तरीके से कम खर्चे में और तेजी से मिल्क का ट्रांसपोर्टेशन किया जा सकेगा।
केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन सचिव अतुल चतुर्वेदी ने भी रेल मंत्रालय की इस पहल का स्वागत किया है। श्री चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे का यह कदम सप्लाई चेन मैनेजमेंट में गेम चेंजर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे देश के विभिन्न क्षेत्रों में दूध की मांग सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इससे न सिर्फ किसानों की आय में वृद्धि होगी बल्कि इस सेक्टर में निवेश भी बढ़ेगा।
Game-changer in supply chain management helping marketing efforts of organised dairy leading to demand predictability. Such measures will further lead to more investments in input cost efficiency resulting into increased income for farmers. @PMOIndia @PiyushGoyal @girirajsinghbjp https://t.co/vLAi1PWA5C
— atul chaturvedi (@atul1chaturvedi) May 27, 2020
रेल मंत्रालय के मुताबिक कोरोना लॉकडाउ के दौरान चौबीस घंटे, सातों दिन मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। 24 मार्च, 2020 से 22 मई तक 23.2 लाख से अधिक मालगाड़ी वैगन को ढोया गया है। इनमें से 13.5 लाख से अधिक वैगन के जरिए जरूरी सामान, जैसे- दूध, खाद्यान्न, नमक, चीनी, खाद्य तेल आदि को ढोया गया है।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
3334total visits.
ddd
very nice work by India
Nothing new .Pahle bhi aisa hua hai .ab bhi ho raha hai .Haan 40000 ki jagah 44000 capicity hai iska .
Phir bhi railway ko badhai .