डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 6 जून 2020,
एक बहुत ही अजीब से घटनाक्रम में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल के ऑफीसियल ट्विटर एकाउंट (@Amul_coop) को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया। दरअसल अमूल ने 3 जून, 2020 को अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक ट्वीट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान के तहत मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने और ड्रैगन को बाहर (Exit the Dragon?) करने यानि चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की बात कही गई थी।
#Amul Topical: About the boycott of Chinese products… pic.twitter.com/ZITa0tOb1h
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 3, 2020
अमूल के इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और अमूल की पहल का स्वागत किया था।
Thanks Amul for keeping the dragon away anyways. They’ve not been able to set foot in our milk industry, as I understand. Isn’t it?
— Neelam Gupta 🇮🇳 (@NG_AROH) June 3, 2020
Asli bitterly but delicious msg ..👋👋
— Sonia.Gurnani (@SoniaGurnani19) June 4, 2020
लो भाई अब तो दम दिखाओ ड्रैगन को भगाओ !! pic.twitter.com/lnYxEceo0j
— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) June 3, 2020
Awesome Amul. We are in this together. 💪🇮🇳
— Dr. Lisa Saxena 🐼🇮🇳🇬🇧 (@LisSaxena) June 3, 2020
हालांकि कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में ये आशंका भी जताई थी कि अमूल के इस ट्वीट के लिए ट्विटर कार्रवाई कर सकता है।
Good stand @Amul_Coop …But I am worried that Twitter might remove this tweet …..
— Sankarshan Koushik (@sankusankarshan) June 3, 2020
और ये आशंका सही साबित हुई। 5 जून को सुबह ट्विटर ने अमूल के ट्वीटर एकाउंट पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया। ट्वीटर की तरफ से मैसेज दिखाई दिया, उस पर लिखा था कि आपके एकाउंट से कुछ असामान्य गतिविधि दर्ज की गई है।
लेकिन इस पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीटर की इस हरकत को गलत बताया। लोगों का कहना था कि अपने देश की बात करने पर ट्वीटर एकाउंट प्रतिबंधित करने की कार्रवाई उचित नहीं है।
There is nothing suspicious about @Amul_Coop ! Why you are showing Suspicious account warning @TwitterIndia ?
If reason is below tweet, we Indians stand by #Amul always.
Stop your prejudice on our Desi Super Brands ! Do not force us to go legal. @PMOIndia @ishkarnBHANDARI https://t.co/e8wgwSI9z2
— G J Shankar Nath (@gjsnath) June 5, 2020
यहां तक कि देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल डेयरी (GCMMF ) के प्रबंध निदेशक डॉ. आर एस सोढ़ी ने भी इस पर आश्चर्य जताया है। हालांकि कुछ देर बाद ही अमूल के ट्विटर एकाउंट से अस्थाई प्रतिबंध हटा लिया गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा, “हमने ट्विटर से पूछा है कि इस तरह की कार्रवाई करने से पहले उन्हें इसके बारे में क्यों नहीं बताया गया। उन्हें इस प्रकार का प्रतिबंध लगाने से पहले सूचित करना चाहिए था। ”
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद ट्विटर इंडिया का बयान आया है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि किसी कैंपेन या कार्टून की वजह से अमूल का अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया था। इसकी असली वजह सिक्योरिटी थी। आमतौर पर ट्विटर प्रत्येक कुछ दिनों पर सिक्योरिटी चेकअप करता है। इस दौरान यूजर्स से लॉगिन वेरिफिकेशन कोड मांगे जाते हैं और एक लंबे समय के बाद भी वेरिफिकेशन कोड नहीं मिलने के बाद अकाउंट को अस्थायी रूप से ब्लॉक किया जाता है।
Had a call from Shari Manish Maheshwari MD Twitter India ,clarifying the issue that the account was blocked due to technical reasons and not in relation to the content published. @Amul_Coop @TwitterIndia
— R S Sodhi (@Rssamul) June 6, 2020
ट्विटर ने साफ तौर पर कहा है कि अकाउंट का सस्पेंशन कंटेंट की वजह से नहीं हुआ था। ट्विटर ने यह भी कहा है कि अकाउंट को ना तो सस्पेंड किया गया था और ना ही बैन किया गया था।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1972total visits.