डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 27 फरवरी 2021,
क्या 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये लीटर हो जाएंगे? माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइ ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही एक ट्रेंड चल रहा है जिसमें यही हैशटैग इस्तेमाल किया गया है। अखबार की एक कतरन शेयर करके दावा किया जा रहा है कि किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने की बात कही है। पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर एक रेट लिस्ट भी शेयर की जा रही है जिसमें बकायदा टैक्स का ब्रेकअप दिया गया है और बताने की कोशिश है कि ये 100 रुपये लीटर दूध का आंकड़ा आया कहां से। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन इस तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। अभी तक किसान संगठनों की तरफ से इसकी पुष्टि में कुछ नहीं कहा गया है।
#1मार्च_से_दूध_100_लीटर @HansrajMeena
" BIG NEWS "Farmers will increase rates of milk upto
"100 rps per ltr… "#1मार्च_से_दूध_100_लीटर#FarmersProstests#BJPseSabPareshan pic.twitter.com/H7PP4TUL48
— umesh Meena (@UmeshMe97656768) February 27, 2021
ट्विटर पर शनिवार सुबह से यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में है। एक हिंदी अखबार की कटिंग शेयर करके दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये लीटर कर दिए जाएंगे। अखबार की कतरन में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी का नाम है। उनके हवाले से कतरन में लिखा है कि 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध उससे दोगुनी कीमत यानी 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा।
The hard work of farmers has made this land fertile. They are the masters of the land. #MazdoorKisanEktaDiwas#1मार्च_से_दूध_100_लीटर pic.twitter.com/GIhXWFOBrN
— M.K.Meena (@Mukesh_RES) February 27, 2021
पेपर की कटिंग के अनुसार, किसान नेता ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार किसानों को घेरने की कोशिश कर रही है जिसका तोड़ दूध के दाम दोगुने कर निकाला गया है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सरकार नहीं मानी तो सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जाएंगे। ट्विटर पर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि जब लोग 100 रुपये लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं तो दूध क्यों नहीं?
If You Agree = = Rt
Please Support 👏👏👏👏#1मार्च_से_दूध_100_लीटर pic.twitter.com/wPCjAImFiU— Manoj Mule ⚔️🇮🇳⚔️ (@manoj__96_K) February 27, 2021
इस हैशटैग के साथ कुछ ट्वीट्स में एक रेट लिस्ट भी है। जैसे पेट्रोल पर कई तरह के टैक्स लगते हैं, उसी तरह दूध भी कई टैक्स की बात कही गई है। इसमें हरा चारा टैक्स, तुड़ी टैक्स, गोबर टैक्स, लेबर चार्ज और किसानों का प्रॉफिट जोड़ा गया है। नीचे नोट है कि ‘नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी।’ पहली नजर में यह एक कोऑर्डिनेटेड कैंपेन लगता है। कई ट्वीट्स एक जैसे हैं, टेम्पलेट्स यूज की गई हैं।
I support 👇#1मार्च_से_दूध_100_लीटर #MajdoorKisanEktaDiwas pic.twitter.com/WBYRFcYsKX
— Vikas Jakhar RLP (@VikasRLYM) February 27, 2021
If you can afford 100 per litre #petrol
🔥🔥🔥🔥
You can even buy 100 litres of #milk…
✅✅✅✅#1मार्च_से_दूध_100_लीटर pic.twitter.com/uwGjUhDv3t— Mukesh Meena 🌐 (@mukeshmeenaaa) February 27, 2021
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से इस पूरे मसले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। देश में कुछ जगहों पर दुग्ध उत्पादकों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफे का हवाला देकर दूध के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी की बात कही है लेकिन 100 रुपये करने का ऐलान किसी ने नहीं किया है।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
4378total visits.