डेयरी सर्वेयर मोबाइल एप की उपयोगिता पर एनडीडीबी का वेबिनार, अध्यक्ष वर्षा जोशी करेंगी संबोधित

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 12 मार्च 2021,

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की तरफ से 15 मार्च, 2021 को अपने डेयरी सर्वेयर एप की उपयोगिता को लेकर ये संवाद का आयोजन किया गया है। एनडीडीबी की तरफ से तकनीक का उपयोग कर डेयरी सर्वेयर मोबाइल एप विकसित किया गया है। यह एप डेयरी बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही काम का है। इसी की खूबियों की चर्चा को लेकर एनडीडीबी ने वेबिनार का आयोजन किया गया है।

एनडीडीबी के मुताबिक वेबिनार को केंद्र सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग में संयुक्त सचिव एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की चेयरमैन वर्षा जोशी, एनडीडीबी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरुण रास्ते, एनडीडीबी के वरिष्ठ अधिकारी सबीर मित्रा, एनीमल ब्रीडिंग के ग्रुप हेड आर ओ गुप्ता, झारखंड मिल्क फेडरेशन के एमडी सुधीर कुमार सिंह, डीआरएमयू बरौनी बिहार के एमडी सुनील रंजन मिश्रा और एमपी कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के एजीएम असीम निगम संबोधित करेंगे। डेयरी बिजनेस और पशुपालन के व्यवसाय से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस वेबीनार में शामल हो सकता है।

608total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें