डेयरी टुडे नेटवर्क,
बनासकांठा/आणंद, 6 जून 2021,
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एशिया की सबसे बड़ी डेयरी बनास डेयरी ने मानसून सीजन में एक करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। पांच जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर बनास डेयरी प्रबंधन की ओर से बनासकांठा जिले की प्रत्येक तालुका में सांकेतिक वृक्षारोपण किया गया।
Today with a resolve to create a greener Banaskantha, joined the District level tree plantation drive by Banas dairy held on the occasion of #WorldEnvironmentDay at Dantiwada, Banaskantha. pic.twitter.com/R3z4dvmEPC
— Shankar Chaudhary (@ChaudhryShankar) June 5, 2021
बनासकांठा के दंतीवाड़ा में आयोजित समारोह में बनास डेयरी के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “पिछले चार वर्षों से बनासकांठा के लोग वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं। आज हम फिर एक बार वृक्षारोपण के अपने संकल्प को दोहराते हैं। हम भलीभांति जानते हैं इक एक पेड़ एक ऑक्सीजन प्लांट के बराबर होता है। एक ऑक्सीजन प्लांट जितनी ऑक्सजीन बनाता है, वो एक पेड़ द्वारा बनाई गई ऑक्सीजन से बहुत कम होती है।”
‘વિશ્વ પર્યાવરણ દિવસ’ પર વૃક્ષ પ્રત્યેની જાગૃતતા સમાજમાં આવે અને ભવિષ્યમાં ઓક્સિજન એટલે કે પ્રાણવાયુનો ખતરો ના આવે તે માટે પર્યાવરણનું જતન કરવા આપ સૌને મારી હૃદયપૂર્વક અપીલ. pic.twitter.com/WtQ1NlhF4E
— Shankar Chaudhary (@ChaudhryShankar) June 5, 2021
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आणंद में एनडीडीबी परिसर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनडीडीबी के कार्यकारी निदेशक मीनेश शाह ने वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर वहां एक प्राकृतिक कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। पूरी से प्राकृतिक वातारण में बनाया गया यह कक्ष झोपड़ीनुमा जगह के अंदर है और इसमें बैठने के लिए लकड़ी का फर्नीचर रखा गया है।
विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर ओपन एयर क्लास रूम का उद्घाटन श्री मीनेश शाह, कार्यपालक निदेशक, एनडीडीबी द्वारा किया गया। श्री शाह एवं एनडीडीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया। #WorldEnvironmentDay https://t.co/GaZmOXqHSN pic.twitter.com/ULAkKx5weF
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) June 5, 2021
Note:– कृपया इस खबर को डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
807total visits.