Dairy News: दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए कठुआ जिले में 114 डेयरी यूनिटों को मंजूरी

डेयरी टुडे नेटवर्क,
जम्मू, 20 नवंबर 2021,

पशुपालन विभाग ने राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए 114 डेयरी यूनिटों को कठुआ जिले के नगरी इलाके में मंजूरी दे दी। दुग्ध क्रांति लाने के मकसद से नगरी में दूध उत्पाद को नगरी मिल्क से जाना जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में यह पहला मौका है,जब सफेद क्रांति को मूर्त रूप देने के लिए पहल की गई हो।

पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव नवीन कुमार ने इसका ई उद्घघाटन किया। इस मौके पर विभाग के डायरेक्टर डाक्टर सागर डायफोडे और डीसी कठुआ राहुल यादव और अन्य अधिकारियों के अलावा गांव के लोग मौजूद रहे।इस मौके पर योजना का लाभ लेने वाले प्रतिनिधियों को मंजूरी पत्र जारी किये गए।प्रमुख सचिव ने कहा कि योजना में कई स्कीम है, जिसका मकसद जम्मू कश्मीर में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है ताकि प्रदेश में दूध की खपत पूरी हो सके।

बैठक के दौरान पंचायती राज संस्थान ने वेटनरी एम्बुलेंस की मांग रखी ताकि नगरी इलाके में पशुपालकों की समस्याओं का उनके द्वार पर उनके पशुओं का इलाज हो सके।जिसे अधिकारियों ने मंजूर कर लिया।
(साभार- दैनिक जागरण)

319total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें