हरियाणा: कृषि एवं पशुपालन सेक्टर में योगदान के लिए डॉ. संजय नरवाल सम्मानित

डेयरी टुडे नेटवर्क,
करनाल,हरियाणा, 15 अप्रैल 2023

करनाल में आयोजित प्रोग्रेसिव हरियाणा समिट में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिनिक्स लाइफ साइंस के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय नरवाल (Dr. Sanjay Narwal) को पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कृषि और पशुपालन को आसान व बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और योगदान के लिए डॉ. नरवाल की तारीफ भी की।

डॉ. नरवाल को यह सम्मान दुधारू पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रखने वाले फिनिक्स लाइफ साइंस के लाभदायक प्रोडक्ट्स के लिए दिया गया। दुधारू पशुओं की सेहत और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए डॉक्टर नरवाल के प्रयासों ने उन्हें इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच जान पहचाना नाम बना दिया है।

भिवानी में जन्मे डॉक्टर नरवाल ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई गांव के ही एक सरकारी स्कूल से पूरी की। बाद की शिक्षा उन्होंने रोहतक जाकर पूरी करी। गौरतलब है कि देश के सभी कृषि प्रधान राज्यों में फिनिक्स लाइफ साइंसके प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जा रहा है।

341total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें