नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 19 अगस्त 2023,
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने कहा है कि कृषि और पशुपालन में आधुनिक और परंपरागत तरीकों को साथ लेकर चलने की जरूरत है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को ज्यादा से ज्यादा समृद्ध किया जा सके। केंद्रीय मंत्री दिल्ली में आयोजित सीएलएफएमए ऑफ इंडिया (क्लेफमा) के 64वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सीएलएफएमए के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के मंथन में ऐसी बातें निकलनी चाहिए, जो सरकार को पॉलिसी बनाने में मदद करें।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पशुपालकों के हित पर लगातार काम कर रहे हैं। यही वजह है कि मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी को अलग मंत्रालय का दर्जा दिया है। इस वजह से इसमें बदलाव दिख रहा है। उन्होंने सीएलएफएमए से अनुरोध किया वे पराली की समस्या से निजात दिलाने और इसे पशु चारे के रूप में इस्तेमाल करने की संभावनाएं तलाशें, जिससे पराली की समस्या का समाधान हो सके। पशुओं के लिए सस्ता चारा भी उपलब्ध हो सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैविक खाद की बजाय रासायनिक खादों के उपयोग से जमीनें बंजर हो रही हैं। इसलिए हमें ऐसे प्रयोगों से बचना होगा।
#CLFMA OF INDIA
64th #NATIONAL #SYMPOSIUM 2023 AT LE MERIDIEN, NEW DELHI ON 18TH AUGUST 2023 INAUGURAL SESSION DAY 1 GLIMPSES. pic.twitter.com/fL3QPJ4GxG
— CLFMA of India (@ClfmaIndia) August 18, 2023
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान लाइवस्टॉक सर्वे रिपोर्ट 2023 का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और सीएलएफएमए ऑफ इंडिया के डिप्टी चेयरमैन दिव्य कुमार गुलाटी ने अतिथियों का स्वागत किया और सीएलएफएमए के चेयरमैन सुरेश देवड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएलएफएमए की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर सीएलएफएमए ने गोदरेज इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी नादिर बी गोदरेज और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं केंद्रीय पशुपालन विभाग के पूर्व मुख्य सचिव तरुण श्रीधर को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। समारोह में सीएलएफएमए के सेक्रेटरी अभय साहा और नार्थ जोन के चेयरमैन अनूप कालरा के अलावा देश विदेश से करीब 500 एक्सपर्ट्स शामिल हुए।
407total visits.