श्रीनगर गढ़वाल, 26 अगस्त 2017,
गढ़वाल दुग्ध संघ और आंचल डेयरी के 45 से अधिक कर्मचारियों को पिछले 22 महीनों से वेतन नहीं मिला पाया है। गढ़वाल दुग्ध संघ के अध्यक्ष हरेंद्रपाल सिंह नेगी ने शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को चार महीने के वेतन का भुगतान शीघ्र किए जाने की बात कही।
शुक्रवार को दुग्ध कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उन्हें जहां अपनी समस्याएं गिनाई, वहीं आंचल डेयरी श्रीनगर में दुग्ध उत्पादन और पैकेजिंग कार्य पुन: शुरू करने को लेकर भी उनसे वार्ता की।
पत्रकारों से बातचीत में हरेंद्रपाल सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल दुग्ध संघ और आंचल डेयरी के इच्छुक कर्मचारियों को अन्य दुग्ध संघों में भी समायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेयरी की आय बढ़ाने को सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्री धमेंद्र प्रधान को आवश्यक प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि बातों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मौजूदा समय में दूध का जो उपार्जन मिल रहा है। उससे डेयरी संचालित करना फिलहाल संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने बंद बड़े गोमुत्र प्लांट को शुरू करने की बात कही।
आंचल डेयरी श्रीनगर में फिलहाल दुग्ध उत्पादन और पैकेजिग से संबंधित कार्य शुरू नहीं हो पाएगा। इससे आंचल डेयरी श्रीनगर में घी, मक्खन, पनीर भी नहीं बनेगा। बीते जनवरी महीने से आंचल डेयरी में यह सब कार्य बंद पड़े हैं। देहरादून आंचल डेयरी से प्रतिदिन दूध मंगाया जाता है।
1950total visits.