डेयरी टुडे नेटवर्क,
देहरादून, 11 अप्रैल 2021,
उत्तराखंड के दुग्ध विकास विभाग ने आंचल ब्रांड के बद्री घी, पहाड़ी घी और आर्गेनिक घी को मार्केट में लांच कर दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत नए पैकेजिंग में तैयार घी की लॉन्चिंग की है। वहीं, घी उत्पादन के लिए चकराता के हटाल और आराकोट के चीमा में ग्रोथ सेंटर के साथ छरबा, हटाल व नौगांव में दुग्ध उत्पादक सेवा केंद्रों का लोकापर्ण किया है। मुख्यमंत्री ने कहा वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन हाल में आयोजित कार्यक्रम में आंचल ब्रांड के बद्री गाय, पहाड़ी गाय के दूध से तैयार घी और आर्गेनिक घी की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर सीएम ने कुपोषित बच्चों को दुग्ध उत्पादों से निर्मित पौष्टिक आहार का वितरण किया। सीएम ने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियों की मजबूती के लिए और प्रयास करने होंगे। स्थानीय स्तर पर दूध व उससे तैयार उत्पादों को बढ़ावा देने से लोगों की आय में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
इस मौके पर दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि दुग्ध उत्पादन स्वरोजगार का बड़ा माध्यम है। दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर देहरादून दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय रमोला, दुग्ध विकास विभाग के निदेशक जीवन सिंह नगन्याल, संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा भी मौजूद थे।
आंचल डेयरी ने बद्री, पहाड़ी और आर्गेनिक घी की कीमत निर्धारित की है। बद्री गाय के दूूूध से तैयार घी की कीमत 2500 रुपये प्रति लीटर, आर्गेनिक घी 1500 रुपये और पहाड़ी घी की कीमत एक हजार रुपये प्रति लीटर होगी। वर्तमान में बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले में दुग्ध संघों के माध्यम से प्रतिमाह 700 लीटर बद्री घी का उत्पादन किया जा रहा है। सरकार ने इसे बढ़ा कर दो हजार लीटर प्रतिमाह करने का लक्ष्य रखा है। आंचल ने घी की नई पैकिंग को आकर्षण बनाया है। घी के पैकिंग पर ऐपण आर्ट के साथ टैग पर कंडाली (बिच्छू घास) के रेशे से बनी रस्सी का इस्तेमाल किया गया है।
सरकार की ओर से दुग्ध उत्पादकों को तकनीकी निवेश की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुग्ध उत्पादक सेवा केंद्रों पर सभी तरह की सुविधा मिलेगी। जिसमें साइलेज, पशु आहार, मिनरल मिक्सचर, प्राथमिक पशु सेवाएं, कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं घर द्वार पर उपलब्ध होगी।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…