उत्तराखंड की आंचल डेयरी जल्द बेचेगी बदरी गाय का घी, जानिए क्या होगी कीमत

डेयरी टुडे नेटवर्क,
देहरादून, 5 अप्रैल 2021,

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली बदरी गाय का घी अब जल्द ही आंचल ब्रांड के तहत बाजार में बिक्री के उपलब्ध होगा। उत्तराखंड की डेयरी विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को जल्द इसे बाजार में उतारने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड सरकार का दुग्ध ब्रांड आंचल अब बाजार में तीन तरह का घी लेकर आ रहा है।

आंचल द्वारा लाए जाने वाले घी में सबसे महंगा बदरी गाय का घी है। इसकी कीमत 2500 रुपये प्रति लीटर प्रस्तावित की गई है। वर्तमान में बागेश्वर के कमेडी और चमोली के जोशीमठ तथा रुद्रप्रयाग के सुमाड़ी में बदरी गाय के दूध से घी का उत्पादन किया जा रहा है। आंचल ब्रांड का दूसरा घी जैविक घी के नाम से होगा। इसका उत्पादन अभी ऊधमसिंह नगर के अंतर्गत प्रतापपुर दुग्ध सहकारी समिति में स्थापित डेयरी फार्म में किया जा रहा है। भविष्य में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चम्पावत में भी जैविक दूध का संग्रहण कर घी का उत्पादन किया जाएगा। इसकी कीमत 1500 रुपये प्रति लीटर प्रस्तावित की गई है।

आंचल ब्रांड का तीसरा घी पहाड़ी घी के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। अभी चम्पावत, पिथौरागढ़ और पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से इनका उत्पादन किया जा रहा है। इसकी कीमत एक हजार रुपये प्रति लीटर प्रस्तावित की गई है। तीनों प्रकार का घी की बिक्री आनलाइन के साथ ही दिल्ली, मुंबई और ए श्रेणी के शहरों में आउटलेट के माध्यम से की जानी प्रस्तावित है।

Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

View Comments

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago