­
About us Dairy Today India News website | Dairy Today

हमारे बारे में

भारत तेजी से आगे बढ रहा है। खेती-किसानी से लेकर तमाम क्षेत्रों में तकनीक के इस्तेमाल और औद्योगिकीकरण से संपन्नता बढ रही है। लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसे क्षेत्र की जिसका संबंध हर एक घर से है, हर एक शख्स से है। जी हां हम बात कर रहे हैं डेयरी उद्योग की। डेयरी को आमतौर पर महज दूध उत्पादन और उसकी बिक्री तक ही पहचाना जाता है। लेकिन ये डेयरी सेक्टर का सिर्फ एक पहलू है। दूध, घी, मक्खन, छाछ, दही, पनीर जैसी चीजें हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं और जैसे-जैसे देश के लोगों की क्रय शक्ति बढ़ती जा रही है, देश में प्रति व्यक्ति डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ती जा रही है।

डेयरी उद्योग से जुडे आंकडों के मुताबिक भारत में डेयरी उद्योग करीब 6 लाख करोड़ का है और सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें सिर्फ 20 फीसदी उद्योग संगठित है और बाकी 80 फीसदी असंगठित है। यानी इस व्यवसाय से जुडे अस्सी फीसदी लोग पारंपरिक तौर-तरीके अपना रहे हैं। हालांकि इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और सरकारी स्तर पर भी डेयरी सेक्टर के प्रचार-प्रसार और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बाद भी डेयरी के क्षेत्र में वो प्रगति देखने को नहीं मिल रही है जो होनी चाहिए। लोगों में जानकारी का आभाव है, डेयरी व्यवसाय कैसे शुरू करें, इस क्षेत्र में क्या संभावनाएं हैं और किस तरह की तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है, लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।

इस वेबसाइट का मकसद डेयरी व्यवसाय से जुडे लोगों को इस क्षेत्र की हर बारीक से बारीक जानकारी उपलब्ध कराना और उनके बिजनेस को ऊंचाई तक पहुंचाने के तरीके बताना, बाजार में उनके उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा कीमत दिलाना है। साथ ही हमारा मकसद ब्रांडेड डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को उनका व्यवसाय बढ़ाने में मदद करना, बाजार उपलब्ध कराना, नई तकनीकि से रूबरू कराना है। www.dairytoday.in वेबसाइट के जरिए सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कोशिश होगी।

इस वेबसाइट में वो सब जानकारी होगी जिससे डेयरी उद्योग से जुडे़ लोग अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं, अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं और इस व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। साथ ही इस वेबसाइट के जरिए डेयरी स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण और डेयरी को करियर बनाने वाले छात्रों को डेयरी से जुडे कोर्स और कॉलेज आदि की जानकारी भी मिलेगी। हम इस वेबसाइट के जरिए लोगों को डेयरी फार्म स्थापित करने से लेकर डेयरी उत्पादों को बाजार में बेचने तक का परामर्श भी देंगे। इसके लिए हमारे पास विशेषज्ञों की टीम है।

हम उन लोगों के बारे में बताएंगे जिन्होंने डेयरी उद्योग में मुकाम हासिल किया है और अपने लाखों के पैकेज की नौकरी छोडकर इस व्यवसाय को अपनाकर मिसाल पेश की है। हम समय-समय पर डेयरी उद्योग के महारथियों से भी रूबरू कराएंगे और उनकी सफलता की कहानी से आपको अवगत कराएंगे। हमारी कोशिश होगी कि सालाना 15 फीसदी की दर से बढने वाले इस क्षेत्र से जुड़कर लोग स्वावलंबी बन सकें और भारत एक बार फिर दूध और दही की नदियों वाला देश बन सके।

नवीन अग्रवाल
संपादक
डेयरी टुडे
www.dairytoday.in

Mob.No.-7982772093

लोकप्रिय खबरें