डेयरी टुडे डेस्क,
नई दिल्ली, 3 सितंबर 2017,
नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने में आगे किसान गजेन्द्र सिंह शेखावत को कृषि मंत्रालय मंत्रालय में बतौर राज्य मंत्री शामिल किया गया है। साथ ही कृष्णा राज को भी इस महत्वपूर्ण मंत्रालय में लाया गया है। स्पष्ट रूप से कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला पंचायती राज्य मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
शेखावत और कृष्णा राज ने एस एस अहलूवालिया और सुदर्शन भगत का स्थान लिया है। मंत्रिमंडल फेरबदल में जहां अहलूवालिया को पेय जल और स्वच्छता विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है वहीं सुुदर्शन भगत जनजातीय मामलों के राज्यमंत्री होंगे। इससे पहले, कृष्णा राज महिला और बाल विकास राज्यमंत्री जबकि राजस्थान से आने वाले आरएसएस कार्यकर्ता शेखावत विा पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य थे।
कुल मिलाकर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने तथा प्रमुख योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिये कैबिनेट मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ तीन कनिष्ठ मंत्री काम करेंगे। शेखावत राजस्थान, कृष्णा राज यूपी और रूपाला गुजरात से हैंं।
980total visits.