डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 28 सितंबर 2021,
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को नेशनल बी बोर्ड के सक्रिय सहयोग से गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के उत्पाद अमूल हनी को लॉन्च किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने 500 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के साथ किसानों/मधुमक्खी पालकों की आय को दोगुना करने के लिए देश में लागू किए जा रहे छोटे किसानों की आय बढ़ाने में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, देश में शत-प्रतिशत छोटे किसान। इन छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें मधुमक्खी पालन जैसे कृषि के अन्य आयामों से जोड़ना आवश्यक है। केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री, पुरुषोत्तम रूपाला भी वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल थे।
सरकार ने शहद के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (एनबीएचएम) शुरू किया है।
इसके तहत आज गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड और राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सक्रिय सहयोग से "अमूल हनी" लॉन्च किया।#SweetRevolution #AatmaNirbharKrishi pic.twitter.com/0KX2USYZki— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 28, 2021
श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की धरती पर मीठी क्रांति की इच्छा व्यक्त की थी और आज अमूल हनी को लॉन्च करके भारत ने उनके सपने को पूरा करने की यात्रा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शहद की गुणवत्ता देश में एक बड़ी चिंता है, जिसके लिए पूरे देश में पांच बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय शहद परीक्षण प्रयोगशालाएं और 100 मिनी शहद परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं।
प्रधानमंत्रीश्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा शुरू किया गया "राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन" और "हनी मिशन" सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है इसके तहत आज @nstomar @PRupala
ने इस कार्यक्रम में वर्चुअली
GCMMF और राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सक्रिय सहयोग से Amul Honey लॉन्च किया pic.twitter.com/BlMXan9HqN— Valamji R Humbal (@ValamjiRHumbal) September 28, 2021
श्री तोमर ने कहा, यह हमारा निरंतर प्रयास होना चाहिए कि हमारे शहद उत्पादों की गुणवत्ता वैश्विक मानकों को पूरा करे, क्योंकि इस क्षेत्र में निर्यात के बहुत सारे अवसर हैं।
बनासकांठा की धरती से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi साहब ने श्वेत क्रांति के साथ स्वीट क्रांति लाने की इच्छा व्यक्त की थी। यह इच्छा को परिपूर्ण करने के लिए बनास डेयरी से जुड़े किसानों ने अमूल शहद तैयार किया। pic.twitter.com/G2BFiNK7Cr
— Shankar Chaudhary (@ChaudhryShankar) September 28, 2021
जीसीएमएमएफ द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए, कृषि मंत्री ने कहा कि अमूल ने न केवल श्वेत क्रांति के साथ एक मील का पत्थर स्थापित किया है, बल्कि दूध प्रसंस्करण क्षेत्र में भी विस्तार किया है, खुद को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।
अमूल हनी का उद्घाटन कार्यक्रम…#SweetRevolution #Aatmanirbharkrishi #NBHM https://t.co/uWiXkHZJhB
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) September 28, 2021
1066total visits.