इलाहाबाद: अवैध डेयरी संचालकों पर अब नगर निगम करेगा 50 हजार तक जुर्माना

डेयरी टुडे नेटवर्क,
इलाहाबाद, 1 सितंबर 2017,

संगम नगरी में अवैध डेयरी संचालकों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने दोतरफा घेराबंदी कर दी है। अब उन पर 25 से लेकर 50 हजार रुपये तक जुर्माना लगाने की तैयारी है। ये कार्रवाई गंदगी और गोबर फैलाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के क्रम में की जा रही है। फिर भी सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या में कमी नहीं दिखाई दे रही है।

शहर में 450 अवैध डेयरियां
निगम के पशुधन विभाग ने शहर में 450 अवैध डेयरियों का चिन्हीकरण किया है जहां पशुओं को सड़कों और गलियों में बांधा जाता है। ऐसे अवैध डेयरी संचालकों के खिलाफ प्रतिदिन 10 हजार रुपये की दर से जुर्माना ठोंका जा रहा है। मामले में अब तक 200 पशुपालकों को नोटिस जारी की गई है। वहीं, निगम के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डेयरी संचालकों को चिन्हित कराकर उनके खिलाफ 25 से 50 हजार रुपये तक जुर्माना लगाने की तैयारी की है, जो गंदगी और गोबर फैलाते हैं। अब तक ऐसे करीब 100 डेयरी संचालक चिन्हित किए गए हैं।

आपको बता दें कि एनजीटी ने गंगा के किनारे गंदगी करने वालों के खिलाफ 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। अधिकारियों का मानना है कि पशुपालकों द्वारा गोबर को नालियों और नालों में बहा दिया जाता है, जो गंगा-यमुना को प्रदूषित करता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरुण का कहना है कि चिन्हित लोगों को जुर्माने की नोटिस जारी की जा रही है।

990total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें