डेयरी टुडे नेटवर्क,
कन्नौज, 28 अप्रैल 2019,
उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र कन्नौज, फर्रूखाबाद और इटावा के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “23 मई को केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी के सभी किसानों को सम्मान राशि दी जाएगी। पांच एकड़ जमीन का नियम हटा दिया जाएगा।” शनिवार को जिला मुख्यालय कन्नौज से 16 किमी दूर तिर्वा के मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर मैदान पर आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि “राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने पर भी काम चल रहा है। इसमें गौसेवक रहेंगे। आलू, प्याज व टमाटर की फसल में किसान को नुकसान न हो, इसलिए कलस्टर बनाए जाएंगे। कृषि उत्पाद को निर्यात करने पर काम चल रहा है। इससे आलू व उससे बने उत्पाद निर्यात करने में परेशानी नहीं होगी।”
हमारे देश में ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बनाते हैं।
वो काम हम नहीं कर सकते, न मेरी पार्टी कर सकती।
जिसको आलू से सोना बनाना है वो उनके पास जाये, हम ऐसा नहीं कर सकते: पीएम मोदी #ModiAaneWalaHai
— BJP (@BJP4India) 27 April 2019
उन्होंने आगे कहा, “हम ऐसे वादे नहीं करते हैं जिससे जनता बेचैन हो जाए। देश में कुछ ऐसे भी विद्वान हैं जो आलू से सोना बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन मैं नहीं बना सकता हूं। जिन लोगों को यह काम अच्छा लग रहा हो वह ऐसे लोगों के साथ जा सकते हैं। हम तो आलू से चिप्स बनाएंगे। इससे किसानों को उपज का सही दाम और विदेशी मुद्रा भी मिलेगी। किसान को हर सुविधा मिलेगी, जिससे वह आगे बढ़ सकें।”
548total visits.