उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि- पीएम मोदी

डेयरी टुडे नेटवर्क,
कन्नौज, 28 अप्रैल 2019,

उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र कन्नौज, फर्रूखाबाद और इटावा के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “23 मई को केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी के सभी किसानों को सम्मान राशि दी जाएगी। पांच एकड़ जमीन का नियम हटा दिया जाएगा।” शनिवार को जिला मुख्यालय कन्नौज से 16 किमी दूर तिर्वा के मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर मैदान पर आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि “राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने पर भी काम चल रहा है। इसमें गौसेवक रहेंगे। आलू, प्याज व टमाटर की फसल में किसान को नुकसान न हो, इसलिए कलस्टर बनाए जाएंगे। कृषि उत्पाद को निर्यात करने पर काम चल रहा है। इससे आलू व उससे बने उत्पाद निर्यात करने में परेशानी नहीं होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “हम ऐसे वादे नहीं करते हैं जिससे जनता बेचैन हो जाए। देश में कुछ ऐसे भी विद्वान हैं जो आलू से सोना बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन मैं नहीं बना सकता हूं। जिन लोगों को यह काम अच्छा लग रहा हो वह ऐसे लोगों के साथ जा सकते हैं। हम तो आलू से चिप्स बनाएंगे। इससे किसानों को उपज का सही दाम और विदेशी मुद्रा भी मिलेगी। किसान को हर सुविधा मिलेगी, जिससे वह आगे बढ़ सकें।”

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago