डेयरी टुडे नेटवर्क,
अलवर, 18 अगस्त 2017,
अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष बन्नाराम मीना ने गुरुवार को सकट महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बीएमसी का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में उपस्थित पशु पालकों और किसानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बन्नाराम मीना ने कहा कि अलवर सरस डेयरी को आगे बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। साथ ही किसानों पशु पालकों को डेयरी की सभी योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही उनको अपने दुग्ध का सही वाजिब दाम मिलेगा। उन्होंने डेयरी की सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि जिले के एक लाख किसानों को भैंस खरीदने के लिए छूट पर बैंक के ऋण दिलवाने दस हजार पशुओं का बीमा करवाने का लक्ष्य लिया है। इस समय डेयरी 20 करोड़ रुपए के लाभ में चल रही है।
इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अलवर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष अभय सैनी ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों का बैंडबाजों साफा मालाएं पहनाकर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर अलवर सरस डेयरी सहायक प्रबंधक सुबेदीन खां, सकट डेयरी अध्यक्ष संगीता कुमारी मीना, सचिव राम प्रसाद मीना, मुरारी लाल जैमन, जयपाल मीना जामडोली, किशन लाल मीना, महेश मीना, महेश चंद मीना, घासी राम पंच, पूर्व सरपंच नरसी राम मीना, मोती लाल मीना, रामस्वरूप बाऊजी, राधेश्याम जैमन, गोपाल लाटा, मदन लाल सैनी, नाथलवाड़ा सरपंच फतेह राम मीना, लीला राम मीना, रतन लाल मीना आदि मौजूद थे।
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली/लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024, देश में त्योहारी सीजन चल…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…