गुजरात: बाढ़ से बेहाल हुई डेयरी इंडस्ट्री, अमूल को 70 करोड़ का नुकसान !

डेयरी टुडे नेटवर्क
अहमदाबाद, 3 अगस्त 2017

गुजरात के उत्तरी इलाकों में आई बाढ़ ने राज्य के डेयरी उद्योग को भारी नुकसान पहुंचाया है. अमूल से जुड़ी 18 कोऑपरेटिव डेयरियों में एक सबसे बड़ी डेयरी बाढ़ प्रभावित बनासकांठा इलाके में है. इस डेयरी में हर रोज़ 40 लाख लीटर दूध इकट्ठा होता रहा है, लेकिन बाढ़ की वजह से हर रोज़ सिर्फ 10 लाख लीटर दूध ही डेयरी तक पहुंच पा रहा है।यानी देश की सबसे बड़ी बनास डेयरी में दूध का कलेक्शन आम दिनों के मुकाबले एक चौथाई ही रह गया है.

अमूल डेयरी को भारी नुकसान

उत्तर गुजरात में आई बाढ़ के चलते दूध और दूध से बनने वाली चीजों के उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है. पिछले एक हफ्ते में ही अमूल डेरी को करीब 70 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है और ये आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है. बाढ़ की वजह से सड़कों को इतना नुकसान हुआ है कि दूर दराज के गांवों के लोगों के लिए डेयरी तक दूध पहुंचाना मुश्किल हो गया है. दूध कलेक्शन में कमी के कारण दूध से बनने वाली चीजों के उत्पादन में भी भारी गिरावट आई है.

फिलहाल दूध कलेक्शन सुधऱने की उम्मीद नहीं

अकेले अमूल फेडरेशन को ही इस बाढ़ की वजह से 70 करोड रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ की वजह से बड़ी तादाद में गाय-भैंसों की मौत भी हुई है. जिसके चलते वाले दिनों में भी दूध कलेक्शन में सुधार होना आसान नहीं होगा. दूध की इस किल्लत का खामियाजा किसानों के साथ ही साथ उपभोक्ताओं को भी उठाना पड़ सकता है. इतना ही नहीं अमूल के अलावा दूूसरी डेयरी कंपनियों को भी बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुुआ है।

907total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें