डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 31 जुलाई 2021,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहकारी क्षेत्र कि देश की अग्रणी दुग्ध कंपनी अमूल से दुग्ध उत्पादक किसानों की इनकम बढ़ाने की संभावनाओं तलाशने को कहा है। दरअसल अमूल के चेयरमैन शामलभाई पटेल, वाइस चेयरमैन वलमजी हंबल और एमडी आर एस सोढ़ी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात कर उन्हें पहली बार देश में अलग सहकारिता मंत्रालय बनाने के लिए धन्यवाद कहा। इस दौरान अमूल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से दुग्ध उत्पादन और डेयरी उद्योग के विकास पर चर्चा की।
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साहब से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमे दूध उत्पादकों के आर्थिक और सामाजिक स्थिति के सुधार के लिए चर्चाएं हुई । और आज़ादी के इतने सालो बाद देश मे सहकार मंत्रालय की रचना हेतु आभार प्रगट किया। pic.twitter.com/Lzou5e7se3
— Valamji R Humbal (@ValamjiRHumbal) July 31, 2021
चर्चा के दौरान ही पीएम मोदी ने जहां सहकारिता आंदलोन के गति देने के लिए अमूल की सराहना की वहीं अमूल से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने को लेकर अपने विचार भी साझा किए।
PM Sh Narendra Modi @narendramodi sharing his vision and discussing avenues to increase the income of milk producers of India with @Amul_Coop Chairman Shamalbhai Patel, VC @ValamjiRHumbal and @Rssamul when they met to thank him for creating a separate Cooperation Ministry pic.twitter.com/Jn5TKaf7Fb
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 31, 2021
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले अमूल के पदाधिकारियों ने देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी शिष्टाचार भेंट की और सहकारिता मंत्रालय का पदभार संभालने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
@Amul_Coop Chairman Shri Shamalbhai Patel, Vice Chairman @ValamjiRHumbal, Board member @shankarchaudhry and MD @Rssamul congratulated India’s first cooperation Minister Shri Amitbhai Shah @AmitShah and assured full cooperation for making coop model a huge success. pic.twitter.com/7bI9Zw2hMH
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 30, 2021
केन्द्र के पहले सहकार मंत्री (भारत सरकार) आदरणीय श्री अमितभाई शाह जी से पशुपालन और डेरी के विकास के कार्यों के लिए अमूल के चेयरमैन श्री शामल भाई पटेल,अमूल के एम.डी.श्री आर.एस.सोढ़ी और निमायक मंडल के सदस्य के साथ उनके निवास स्थान पर शुभेच्छा मुलाकात हुई। https://t.co/PUDvGYkwJI
— Valamji R Humbal (@ValamjiRHumbal) July 30, 2021
अमूल के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की और बताया कि अमूल उपभोक्ताओं को मिलावट मुक्त और शुद्ध खाद्य प्रदार्थ प्रदान करने, किसानों को रिटर्न देने के लिए नवीनतम तकनीक के साथ वैज्ञानिक खाद्य विश्लेषण का उपयोग को बेहतर बनाने में केसे मददगार बन सकता है।
@Amul_Coop Chairman Shamalbhai Patel, VC @ValamjiRHumbal congratulated Health Minister Sh Mansukh Mandavia @mansukhmandviya and discussed how Amul can help improve scientific food analysis with latest tech to provide unadulterated & pure food to consumers and returns to farmers pic.twitter.com/97iQoXqFKp
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 31, 2021
अमूल के वाइस चेयरमैन वलमजी हंबल ने शनिवार को ही केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री परशोत्तम रूपाला से भी मुलाकात की और सरहद डेयरी की जनरल मीटिंग को संबोधित करने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस दौरान श्री हंबल ने केंद्रीय मंत्री से कच्छ जिले में एक वेटरनरी कॉलेज की स्थापना का भी आग्रह किया।
आज केंद्रीय डेरी पशुपालन मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला साहब से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमे उसको केंद्रीय मंत्री बनने पर अभिनंदन दिए और सरहद डेरी की १२ वी साधारण सभामे वर्च्युअल उपस्थिति के लिए आभार प्रगट किया और कच्छ जिले में वेटरनरी कॉलेज की स्थापना हेतु आवेदन दिया । pic.twitter.com/O1GXTbbVSW
— Valamji R Humbal (@ValamjiRHumbal) July 31, 2021
841total visits.