अमूल के चेयरमैन, VC और MD ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दुग्ध उत्पादकों की इनकम बढ़ाने पर हुई चर्चा

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 31 जुलाई 2021,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहकारी क्षेत्र कि देश की अग्रणी दुग्ध कंपनी अमूल से दुग्ध उत्पादक किसानों की इनकम बढ़ाने की संभावनाओं तलाशने को कहा है। दरअसल अमूल के चेयरमैन शामलभाई पटेल, वाइस चेयरमैन वलमजी हंबल और एमडी आर एस सोढ़ी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात कर उन्हें पहली बार देश में अलग सहकारिता मंत्रालय बनाने के लिए धन्यवाद कहा। इस दौरान अमूल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से दुग्ध उत्पादन और डेयरी उद्योग के विकास पर चर्चा की।

चर्चा के दौरान ही पीएम मोदी ने जहां सहकारिता आंदलोन के गति देने के लिए अमूल की सराहना की वहीं अमूल से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने को लेकर अपने विचार भी साझा किए।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले अमूल के पदाधिकारियों ने देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी शिष्टाचार भेंट की और सहकारिता मंत्रालय का पदभार संभालने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

अमूल के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की और बताया कि अमूल उपभोक्ताओं को मिलावट मुक्त और शुद्ध खाद्य प्रदार्थ प्रदान करने, किसानों को रिटर्न देने के लिए नवीनतम तकनीक के साथ वैज्ञानिक खाद्य विश्लेषण का उपयोग को बेहतर बनाने में केसे मददगार बन सकता है।

अमूल के वाइस चेयरमैन वलमजी हंबल ने शनिवार को ही केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री परशोत्तम रूपाला से भी मुलाकात की और सरहद डेयरी की जनरल मीटिंग को संबोधित करने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस दौरान श्री हंबल ने केंद्रीय मंत्री से कच्छ जिले में एक वेटरनरी कॉलेज की स्थापना का भी आग्रह किया।

893total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें