डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 8 जुलाई 2020,
देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) धड़ाधड़ नए डेयरी प्रेडक्ट्स (Dairy Products) लॉन्च कर रही है। देशवासियों की नब्ज समझने वाली अमूल डेयरी ने अब पंचामृत (Panchamrit) लॉन्च किया है। पंचामृत 5 सामग्रियों- शहद, चीनी, दही, दूध और घी का मिश्रण होता है और इसे आम तौर पर मंदिरों में प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। अमूल ने यह प्रॉडक्ट मंदिर जाने वाले भक्तों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। हालांकि अभी अमूल की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन कंपनी ने अपने प्लांट्स में पंचामृत की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है।
Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरएस सोढी (RS Sodhi) ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को इस बात की पुष्टि की है कि पंचामृत पिछले 10 दिनों में लॉन्च हुआ अमूल का नया प्रॉडक्ट है। अमूल का पंचामृत सुविधाजनक और हाइजीनिक सिंगल सर्व पैक में उपलब्ध होगा। अभी उत्तर प्रदेश की आनंदा डेयरी और गुरुग्राम की बिदादा फूड्स पंचामृत की बिक्री करती है। जाहिर है कि देश में लाखों मंदिर हैं और रेडीमेड पंचामृत का मार्केट काफी बढ़ा है। इसके अलावा घरों में कथा-पूजन आदि में पंचामृत आवश्यक होता है। ऐसे में अमूल का यह प्रोडक्ट लोगों को जरूर पसंद आएगा।
इससे पहले जून में अमूल ने तुलसी और जिंजर मिल्क बाजार में उतारा था। अमूल डेयरी ने इसे इम्युनिटी मिल्क शॉट्स का नाम दिया था। इसके अलावा कंपनी इम्युनिटी अच्छी करने वाले एक अन्य प्रॉडक्ट हल्दी दूध की भी बिक्री करती है।
इसके अलावा अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अमूल ने महाराष्ट्र में सैंडविच ब्रेड कैटेगरी में भी एंट्री की है। कंपनी का प्लान ब्रांडेड आटा कैटेगरी में एंट्री करने का भी है। ब्रांडेड आटा इंडस्ट्री का कारोबार 15000 करोड़ रुपये से अधिक का है। कंपनी अपने आटा का पायलट प्रॉजेक्ट गुजरात के आणंद में शुरू कर चुकी है। दिवाली के आसपास इसकी औपचारिक लॉन्चिंग हो सकती है। अभी ब्रांडेड आटा कैटेगरी में आईटीसी के आशीर्वाद और गोदरेज ग्रुप के पिल्सबरी का दबदबा है।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Good