डेयरी टुडे नेटवर्क,
नैनीताल, 5 जनवरी 2018,
अमूल गोल्ड दूध और नेस्ले घी के सैंपल जांच में सही नहीं पाए गए हैं। उत्तराखंड के खाद्य सुरक्षा विभाग ने करीब ढाई महीने पहले दीपावली के दौरान इनके नमूने भरे थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में इनकी जांच की की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह ने बताया कि दीवाली से पहले भीमताल के तल्लीताल से अमूल गोल्ड का टीट्रापैक और माल रोड पर अपना बाजार से नेस्ले कंपनी के घी का सैंपल भी लिया गया था। दोनों सैंपल जांच के लिए स्टेट लैब रुद्रपुर भेजे गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है। अमूल गोल्ड दूध में फैट की मात्रा कम पाई गई है, जबकि नेस्ले घी की परीक्षण रिपोर्ट भी नकारात्मक आई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार दोनों कंपनियों को नोटिस भेजा गया है। 30 दिन के भीतर कंपनियों को पुणे स्थित लैब में जांच के लिए आवेदन करना होगा। यदि वहां भी जांच में सैंपल फेल हुआ, तो कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…