डेयरी टुडे नेटवर्क,
देहरादून/हल्द्वानी, 23 मार्च 2020,
लॉकडाउन के दौरान जरूरी खाद्य पदार्थों की किल्लत हो सकती है। सभी जानते हैं कि दूध हमारे खान-पान का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हो सकता है कि लॉकडाउन के दौरान आपको दूध की किल्लत हो जाए। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं तो बस एक फोन कॉल से आपकी समस्या हल होगी। आंचल डेयरी का दूध आपके घर आएगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर लॉक डाउन के माहौल को देखते हुए आंचल डेरी ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एटीएम वैन की सुविधा शुरू की है। इसका लाभ लेने के लिए ग्राहक को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है, वे घर बैठे ही आंचल डेरी के टोल फ्री नंबर 9690013134 पर फोन कर अपने घर पर ही दूध मंगवा सकते हैं।
लालकुआं दुग्ध संघ के महाप्रबंधक अजय क्वीरा ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोग सक्रिय हो गए हैं। ज़रूरत पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में आंचल डेयरी लोगों को सुविधा देने के लिए घर तक दुग्ध पदार्थ उपलब्ध करा रहा है। जीएम अजय क्वीर ने बताया कि हल्द्वानी जिले में जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद भी दुग्ध संघ द्वारा रोजाना 80 हजार लीटर दूध की खरीद की जा रही है। लोगों की डिमांड को पूरा करने में कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संघ बाजार में दूध, घी, पनीर आदि के लिए पर्याप्त मात्रा में दूध खरीद रहा है।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1246total visits.
very good move . congratulations.