डेयरी टुडे नेटवर्क,
लखनऊ, 7 मई 2020,
कोविड-19 महामारी से लड़ाई में हर कोई अपनी तरफ से मदद कर रहा है। उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग ने भी कोरोना से जंग के लिए मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फंड में अपनी तरफ से मदद की है। पशुपालन विभाग की ओर सीएम कोविड केयर फंड में 1 कोरड़ 80 लाख रुपये दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यूपी पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से लड़ाई के लिए दान दिया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के डेयरी विकास, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 1.80 करोड़ रुपये का चेक सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री @myogiadityanath जी को उनके सरकारी आवास, लखनऊ पर पशुपालन विभाग की ओर से 'मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड' में ₹1,80,00,000 का चेक भेंट किया। pic.twitter.com/iTOoExyCHs
— Laxmi N Chaudhary (@ncbjp_laxmi) May 6, 2020
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
869total visits.