डेयरी टुडे नेटवर्क,
हरिद्वार, 19 जून 2020,
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों से काश्तकार परेशान है। जिससे किसानों को आज के समय में खेतीबाड़ी करना मुश्किलों भरा हो गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से किसानों को सिचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने की मांग की। हरिद्वार में वीआइपी घाट पर तीन दिन से सांकेतिक रूप से चल रहे भारतीय किसान यूनियन के किसान महाकुंभ के अंतिम दिन वहां पहुंचे बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को अपनी ही फसल गन्ने का भुगतान समय पर नहीं मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि गन्ना किसानों को अविलंब गन्ना भुगतान ब्याज सहित दिया जाए। नष्ट हुई गेहूं की फसल का मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला है, जबकि अब किसान धान की रोपाई करने के लिए जुट गए हैं।
श्री टिकैत ने सरकार से किसानों का मुआवजा जल्द देने की मांग की। कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर लॉकडाउन समाप्त होने के बाद देशभर में आंदोलन शुरू किए जाएंगे, ताकि किसानों की समस्याओं का हल हो सके। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं का हल करने में नाकाम साबित हो रही है। कहा कि जल्द ही गन्ना भुगतान के लिए जिला प्रशासन से वार्ता की जाएगी। जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली बार हरिद्वार जिले की कार्यकारिणी के 11 पदाधिकारियों के साथ सांकेतिक रूप से किसान महाकुंभ को संपन्न कराया है, लेकिन अगले साल विशाल रूप से किसान महाकुंभ का आयोजन गंगा तट पर किया जाएगा। उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, विदेशी तर्ज पर नकद सब्सिडी देने की मांग सरकार से की।
881total visits.