डेयरी टुडे नेटवर्क,
बनासकांठा/नई दिल्ली, 22 जुलाई 2021,
गुजरात की बनास डेयरी (Banas Dairy) से जुड़ा पशुपालकों और किसानों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। बनास डेयरी ने अपने किसानों को लाखों रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है। दरअसल बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध संघ (बनास डेयरी) के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी ने अपने 5 लाख से अधिक पशु पालक किसानों को 1128 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है।
હરખાયું બનાસ…!
કોરોના મહામારીના વિપરીત સંજોગોમાં પણ બનાસના પશુપાલકોને ૧૧૩૨ કરોડ રૂપિયાના ઐતિહાસિક ભાવ ફેર ની જાહેરાત કરતાં ચેરમેન શ્રી શંકરભાઈ ચૌધરી અને નિયામક મંડળ. pic.twitter.com/skEB13ern9
— Banas Dairy (@banasdairy1969) July 21, 2021
बताया गया है कि यह बोनस अगले महीने अगस्त में अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। देश में यह किसी भी सहकारी डेयरी द्वारा घोषित अब तक का सबसे बड़ा बोनस है। इस बोनस के तहत हर किसान के अकाउंट में करीब 2,25,600 रुपये भेजे जाएंगे। बनास डेयरी दुग्ध समितियों को 125 करोड़ रुपये के डिबेंचर्स का पेमेंट करेगी। उत्तर गुजरात में बनासकांठा जिले के 5.5 लाख दुग्ध उत्पादक किसानों को 1007 करोड़ रुपये डायेरेक्ट पेमेंट किया जाएगा। वित्त वर्ष 2019-20 में बनास डेयरी ने 1144 करोड़ रुपये का बोनस दिया था।
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बनास डेयरी का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर करीब 13,000 करोड़ रुपये रहा है। दुग्ध और गैर-दुग्ध व्यवसाय जैसे खाद्य तेल, शहद ने इस बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई है। डेयरी ने कहा कि हमनें लागत अनुकूल उपायों को अपनाया है और लागत कम करने के लिए अपने खर्चों में कटौती की है। बनास डेयरी अपनी कुल आमदनी का 82.28 फीसदी हिस्सा दुग्ध उत्पादकों को देती है।
I am happy with the progress of the dairy which is 85.99 lakh liters of milk procured daily and a turnover of ₹12,983 crores.
— Shankar Chaudhary (@ChaudhryShankar) July 21, 2021
बता दें कि बनास डेयरी के बराबर की डेयरी फिर इससे बड़ी डेयरी भी अपने किसानों को इतना फायदा नहीं पहुंचाते हैं। अर्जेंटीना अपने किसानों को 22 रुपये लीटर, ब्राजील 31 रुपये लीटर, न्यूजीलैंड और अमेरिका 30 रुपये लीटर का भुगतान करते हैं। जबकि बनास डेयरी अपने दुग्ध उत्पादकों को 41.30 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करती है।
1337total visits.