डेयरी टुडे नेटवर्क,
वाराणसी/पालनपुर, 7 सितंबर 2021,
एशिया की सबसे बडी कॉपरेटिव डेयरी बनासकांठा जिला सहकारी मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड यानी बनास डेयरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेयरी प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस डेयरी प्लांट के लिए वाराणसी में 51 बीघा जमीन आवंटित कर दी गई है। पिछले दिनों इस जमीन का जायजा लेने के लिए बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी की अगुवाई में डेयरी के निदेशक मंडल की एक टीम वाराणसी आई थी। श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ डेयरी स्थापित करने का कार्य जल्द शुरू करने को लेकर चर्चा की।
At the spiritual capital of India and the constituency of PM Shri @narendramodi Ji, Varanasi today. I along with our entire team of board directors visited and inspected the land on which the new plant of Banas dairy in Varanasi is going to get built. pic.twitter.com/FQ7u1Q6ymW
— Shankar Chaudhary (@ChaudhryShankar) September 4, 2021
बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की ओर से वाराणसी में बनास डेयरी के नए प्लांट के लिए 51 बीघा जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन पर प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग का प्लांट स्थापित किया जाएगा। जिसका फायदा न सिर्फ उत्तरप्रदेश के आसपास के पशुपालकों को होगा बल्कि बनासकांठा जिले के पशुपालकों को भी बडे पैमाने पर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि वाराणसी में बनने जा रहे बनास डेयरी के नए प्लांट पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने वाराणसी में डेयरी प्लांट के लिए जमीन मिलने पर पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया। श्री चौधरी ने कहा कि बनास डेयरी गुजरात के बाहर भी अपना दायरा फैलाने में जुटी है।
बनास डेरी के अध्यक्ष @ChaudhryShankar का बयान: उप राज्य औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से वाराणसी में 51 बीघा भूमि आवंटन के लिए मै प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जहां बनास डेयरी का मिल्क प्लांट लगाया जा रहा है। इससे उप्र के पशुपालको को दूध के सही दाम मिलेंगे pic.twitter.com/w3fk3NP51E
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) September 5, 2021
जाहिर है कि अभी बनास डेयरी के उत्तर प्रदेश में दो प्लांट कार्यरत हैं, जिसमें एक लखनऊ में और दूसरा कानपुर में चल रहा है। बनास डेयरी सूत्रों के अनुसार वाराणसी में बनने जा रहे इस नए प्लांट में आइस्क्रीम, पनीर, दही, छाछ भी बनाया जाएगा।
1191total visits.
Kya job bhi milega hammlogo ko