दुनिया भर में एक से एक बढ़िया जगह हैं, जहां पर लोग घूमने के लिए जाते हैं। आज हम जिस खूबसूरत जगह की बात कर रहे हैं वो कोई पहाड,रेस्तरां या एडवेंचर नहीं बल्कि एक डेयरी है। जिसकी खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। जर्मनी के ड्रैसडेन शहर में स्थित ‘Pfunds’ नाम की डेयरी को देखकर हर किसी के मुंह से यही बात निकलती है कि ‘वाह’।
इस डेयरी में बहुत ही खूबसूरत हैंड पेंटेड ग्लेज्ड टाइल्स लगी हुई हैं। जो इसे रॉयली लुक देती हैं। इसका निर्माण 1891 में किया गया था। इस शॉप पर दूध और पनीर बेचा जाता है। यह अब पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है। यहां कि खिड़कियों पर भी हर तरफ लिखा हुआ है ‘The World most beautiful Dairy’
1306total visits.