देशभर में गुणवत्ता-प्रबंधन में अव्वल है भीलवाड़ा डेयरी, NDDB ने राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा

डेयरी टुडे नेटवर्क,
भीलवाड़ा(राजस्थान), 27 सितंबर 2017,

भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को देशभर में गुणवत्ता-प्रबंधन में उत्कृष्टता के आधार पर पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। नेशल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को गुजरात के आणंद आयोजित समारोह के दौरान ये पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरूस्कार भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन रामलाल जाट व भीलवाड़ा डेयरी के एमडी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के हाथों से ग्रहण किया। सबसे बड़ी बात ये है कि देशभर के 180 दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में से भीलवाड़ा डेयरी को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन व पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा की यह पुरूस्कार मिलने की सफलता का श्रेय मैं भीलवाड़ा डेयरी से सम्बंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, पशुपालक साथियों, उपभोक्ताओं को समर्पित करता हूँ। साथ ही रामलाल जाट ने यह भी कहा की मै भीलवाड़ा जिले के समस्त पशुपालकों को विश्वास दिलाता हूँ की ये सफलता एक शुरुआत मात्र है। भीलवाड़ा डेयरी ऐसे ही अपने विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयासरत है और हमेशा पशुपालकों के हितों को ध्यान रखते हुऐ बेहतर प्रबधन किये जाएंगे।

भीलवाड़ा डेयरी को आणंद में देश का प्रथम पुरस्कार मिलने के बाद भीलवाड़ा डेयरी में भी खुशी की लहर फैल गई। व डेयरी कर्मचारियों ने आपस मे मुंह मीठा करवाया।

1071total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें