भिवानी: 50 पशुओं की डेयरी लगाने के लिए आवेदन मांगे

भिवानी(हरियाणा), 25 अगस्त 2017,

पशुपालनएवं डेयरी विकास विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान जिले में 50 दुधारू पशुओं की 50 डेयरी स्थापित करने के लिए पशुपालकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी अंशज सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में जिले में 50 डेयरी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि हर डेयरी में 50 पशु होंगे। उन्होंने बताया कि इन डेयरियों को स्थापित करने के लिए ब्याज रहित ऋण दिलवाया जाएगा। डेयरी संस्थापक 60 से 65 हजार रुपये प्रति भैंस के हिसाब से खरीद कर सकता है। इस ऋण को पांच साल तक आसान किस्तों में अदा करना होगा। डीसी ने बताया कि इस ऋण के लिए पशुपालकों के पास अढ़ाई एकड़ से अधिक जमीन के साथ-साथ 50 भैंस रखने के लिए शैड सहित समुचित प्रबंध होना जरूरी है। वही पशुपालक इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन विभाग के संबंधित एसडीओ के माध्यम से संबंधित बैंक में जाएंगे।

उधर दूसरी ओर विभाग के उप निदेशक डॉ. जयसिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पशुओं में मुंहखुर की बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में तीन लाख 80 हजार पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान छह सितंबर तक चलेगा। इसके बाद भी किन्ही कारणों से पशुपालक टीकाकरण नहीं करवा पाते हैं तो वे अपने संबंधित पशु अस्पताल में पशुओं को मुंहखुर की टीके लगवाएं ताकि पशु इस बीमारी से बच सकें।

Editor

View Comments

  • Hlo sir
    Mne 5 Milch Animal Hi-Tech/Mini Dairy k Lon k liye form apply kr rekha h Rohtak se , Loan kb milega bta skte ho

    • आप करनाल में पशुपालन एवं डेयरी अधिकारी से संपर्क करें, अगर विभाग का टार्गेट पूरा नहीं हुआ होगा तो लोन जरूर मिलेगा

    • प्रदीप जी, करनाल में भी लोन मिलेगा, आप अपने जिले के पशुधन एवं डेयरी विभाग से दफ्तर में संपर्क करें। सरकार की तरफ से हर जिले में नई डेयरी लगाने का लक्ष्य दिया गया है, उसी के तहत ये लोन दिया जा रहा है।

    • गुजरात में सरकार डेयरी पर लोन देती है या नहीं इसके बारे में आपको बता करके बताता हू, लेकिन सरकारी बैंक से डेयरी और पशुपालन के लिए लोन मिलता है आप स्थानीय बैक की शाखा से संपर्क करें.

    • जम्मू-कश्मीर में भी लोन मिलता है, अपने इलाके में सरकारी बैंक की शाखा और कृषि या पशुधन अधिकारी से संपर्क करें..

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago