डेयरी टुडे नेटवर्क,
वाराणसी, 19 जुलाई 2017,
बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के तहत संचालित स्नातक पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंसेज (बीवीएससी) में दाखिले के लिए अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी। बीएचयू पहली बार यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। इससे पहले वेटरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) इसका आयोजन करता था। इस संकाय में बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंसेज की 30 सीटें हैं।
वर्ष 2015 के दिसंबर में इस संकाय की औपचारिक स्थापना हुई थी। सरकार ने संकाय के भवन के लिए 25 करोड़ उपलब्ध कराया था। बीएचयू के दक्षिणी परिसर में इस संकाय के लिए भवन का निर्माण भी शुरू हो चुका है। बीएचयू देश का पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है जहां वेटरिनरी एंड एनिमल साइंस संकाय है। उक्त पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन आवेदन लेने की अंतिम तिथि 7 अगस्त तय की गई है। प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त को होगी। वर्ष 2015-16 में प्रथम बैच के छात्रों के प्रवेश के लिए वीसीआइ ने परीक्षा आयोजित की थी।
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…