डेयरी टुडे नेटवर्क
पटना, 18 जुलाई, 2017
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेशकों को अवसर देने का फैसला लिया है. फिलहाल राज्य के 17 जिलों में इसे लागू किया जायेगा. इससे पहले प्रदेश के 38 में से 21 जिलों में कम्फेड ने दुग्ध उत्पादन और संग्रह का सहकारी तंत्र विकसित कर डेयरी उद्योग का विकास किया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने कहा है कि राज्य सरकार ने समीक्षा के बाद निर्णय लिया है कि 17 जिलों में निजी निवेशकों को अपना डेयरी उद्योग स्थापित करने का अवसर दिया जा सकता है. इनके माध्यम से ही इन जिलों में दुग्ध उत्पादन और संग्रह तंत्र का विकास किया जायेगा. इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर तो पैदा होंगे.
21 जिलों में कम्फेड को है अनुमति
बिहार में सहकारी संस्था कम्फेड के माध्यम से 21 जिलों में डेयरी उद्योग का विकास किया गया है. कम्फेड ने ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी इकाइयों में बिखरे उत्पादकों को मिलाकर स्थानीय स्तर पर समितियां बनायीं. फिर उनसे दूध संग्रह किया. डेयरी में मशीनों द्वारा पाश्च्युराइज कर उसे ग्राहकों तक पहुंचाया गया. कम्फेड के तहत पांच दुग्ध उत्पादक संघ हैं जो करीब 13 हजार समितियों के जरिये अपना व्यवसाय करते हैं.
बिहार में दूध की खपत
राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति जहां दूध की खपत 350 मिली है वहीं बिहार में यह केवल 184 मिली प्रति व्यक्ति है. दूध उत्पादन में बिहार का देश में नौवां स्थान है. पूरे देश में करीब 14.63 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन होता है वहीं इसमें बिहार की हिस्सेदारी महज 5.6 फीसदी है.
इन जिलों में मिलेगा अवसर
पूर्वी चंपारण, लखीसराय, सीतामढ़ी, प चंपारण, मधेपुरा, पूर्णिया, गया, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, अररिया, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद, शिवहर और अरवल जिलों में डेयरी उद्योग लगाने के लिए निजी निवेशकों को अवसर मिलेगा.
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
आदरणिय प्रधानमंत्री जी
सादर परणाम
हम एक बेरोजगार नागरिक हय, अपने जीवन चलाने के लिए गाय पाला हय हमें सरकार से मदद चाहिए लेकिन हमें नहि मिल पा रहा है मै बहुत असहाय हाे गए है हम पशुअधिकारि से भी मिले लेकिन काेई अमल में नहीं लिये हम जमीन बेचकर गया खरीदे हय, अब पैसा हो नहीं पा रहा है की दाना खिलावे हम दुध निकालने के लिए मशीन लेना है और गाय लेना हैं
हमें आपसे आसा है कि आप हमारे बात जरूर सुनेगे,
Satya Narayan Singh
9771280640
Village+Post-Gamahariya
Thana-Mejorganj
Dist-Sitamarhi
(Bihar) 843315