पटना : दुग्ध उत्पाद दोगुना करने में जुटी बिहार सरकार, गायों की नस्ल सुधारने पर फोकस

डेयरी टुडे नेटवर्क
पटना, 2 सितंबर 2017

दुग्ध उत्पादन में देश में नौवां स्थान रखनेवाला बिहार ऊपरी पायदान पर जगह बनाने के प्रयास में लग गया है. अगले पांच सालों में मौजूदा दूध उत्पादन को दोगुना करने की योजना है. इसके लिए गायों की नस्ल में सुधार की योजना है. पूर्णिया के मरंगा में फ्रोजेन सीमेन बैंक व बुल स्टेशन बनेगा. इससे उत्तर पूर्व के राज्यों को भी लाभ होगा. पिछले दिनों मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में भी पशुपालन विभाग ने इस बाबत जानकारी भी दी थी. कृषि रोडमैप में भी दूध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया है. इसके लिए युवाओं को डेयरी फार्मिंग से जोड़ा जायेगा.

2022 तक दुग्ध उत्पादन दोगुना करने की योजना

राज्य में दूध का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है. अभी राज्य में दूध की उपलब्धता प्रति व्यक्ति 229 ग्राम है. यह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की अनुशंसा से नौ ग्राम अधिक है. राज्य में अभी रोजाना 8709.65 एमटी दूध का उत्पादन हो रहा है. 2022 तक से बढ़ा कर 15990 एमटी करने की योजना है. दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ दूध के प्रसंस्करण को भी राज्य सरकार बढ़ावा देगी. अभी राज्य में दूध प्रसंस्करण की क्षमता 2560 हजार लीटर प्रतिदिन की है.

गायों की नस्ल सुधार पर फोकस, पूर्णिया में बनेगा फ्रोजेन सीमन बैंक

दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दुधारू पशुओं में खासकर गाय के नस्ल सुधार की योजना बना रही है. राज्य में अभी जो देसी गाय हैं, वो औसतन एक से दो किलो दूध देती हैं. संकर नस्ल वाली गायें औसतन 10 से 15 किलो दीध देती हैं. बिहार के पशुपालन निदेशक राधेश्याम साह ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से पूर्णिया में फ्रोजेन सीमेन बैंक स्थापित करेगी. इसकी डीपीआर बन रही है. अभी इसकी लागत 60 करोड़ आ रही है. राज्य में अपनी तरह का पहली सीमेन बैंक होगा. यहां एक करोड़ मूल्य का सांढ़ रहेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत डुमरांव में गोकुल ग्राम की स्थापना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. इस पर 18.65 करोड़ खर्च आयेगा.
साभार-प्रभात खबर

Editor

View Comments

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago