बरिश के मौसम में पशुओं का रखें खास ख्याल, टीके लगवाएं

संवाददाता, 19 जुलाई 2017,

बारिश का मौसम चल रहा है. इस मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जिसमें कई बार उनकी जान भी चली जाती है। ऐसे में जरूरी है कि किसान अपने पशुओं को समय-समय पर देखते रहें कि उनमें किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं नज़र आ रहे हैं, लेकिन इसके लिए किसानों को ये पता होना जरूरी है कि पशुओं में कौन-2 सी बीमारियां हो सकती हैं और उसके लक्षण क्या हैं ? आईये हम आपको बताते हैं कि बारिश के मौसम में पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनके लक्षण के बारे में

खुर और मुख संबंधी बीमारियाँ

बारिश के मौसम में यह बीमारी पशुओं में ज्यादातर हो जाती है। खुर और मुख की बीमारियां, खासकर फटे खुर वाले पशुओं में बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है जिनमें शामिल है भैंस, भेड़, बकरी। ये बीमारी भारत में काफी पाई जाती है व इसके चलते किसानों को काफी अधिक आर्थिक हानि उठानी पड़ती है।

इस बीमारी के मुख्य लक्षण
बुखार
दूध में कमी
पैरों व मुह में छाले तथा पैरों में छालों के कारण थनों में शिथिलता
मुख में छालों के कारण झागदार लार का अधिक मात्रा में आना

कैसे फैलती है ये बीमारी?

ये वायरस इन प्राणियों के उत्सर्जन व स्राव से फैलते हैं जैसे लार, दूध व जख्म से निकलने वाला द्रव।
ये वायरस एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवा द्वारा फैलता है व जब हवा में नमी ज्यादा होती है तब इसका फैलाव और तेजी से होता है।
ये बीमारी बीमार प्राणियों से स्वस्थ प्राणियों में भी फैलती है व इसका कारण होता है घूमने वाले जानवर जैसे कुत्ते, पक्षी व खेतों में काम करने वाले पशु।
संक्रमित भेड़ व सूअर, इन बीमारियों को फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
संकर नस्ल के मवेशी स्थानीय नस्ल के मवेशियों से जल्दी संक्रमण पाते हैं।
ये बीमारियां, पशुओं के एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन से भी फैलती हैं।

इस बीमारी से क्या असर पडता है?

बीमार जानवर बीमारियों के प्रति, उर्वरता के प्रति संवेदनशील होते हैं। प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनमें बीमारियां जल्दी होती है व प्रजनन क्षमता घट जाती है।

बीमारी को फैलने से रोकना के उपाय?

स्वस्थ्य प्राणियों को संक्रमित क्षेत्रों में नही भेजा जाना चाहिये।
किसी भी संक्रमित क्षेत्री से जानवरों की खरीदारी नही की जानी चाहिये
नये खरीदे गए जानवरों को अन्य जानवरों से 21 दिन तक दूर रखना चाहिये

बीमारी का इलाज

बीमार जानवरों का मुख और पैर को 1 प्रतिशत पोटैशियम परमैंगनेट के घोल से धोया जाना चाहिये। इन जख्मों पर एन्टीसेप्टिक लोशन लगाया जा सकता है।
बोरिक एसिड ग्लिसरिन पेस्ट को मुख में लगाया जा सकता है।
बीमार प्राणियों को पथ्य आधारित आहार दिया जाना चाहिये व उन्हें स्वस्थ प्राणियों से अलग रखा जाना चाहिये।

टीकाकरण

सभी जानवरों को, जिन्हें संक्रमण की आशंका है, प्रति 6 माह में एफएमडी के टीके लगाए जाने चाहिये। ये टीकाकरण कार्यक्रम मवेशी, भेड़, बकरी सभी के लिये लागू हैं।
बछड़ों को प्रथम टीकाकरण 4 माह की उम्र में दिया जाना चाहिये और दूसरा टीका 5 महीने की उम्र में। इसके साथ ही 4- 6 माह में बूस्टर भी दिया जाना चाहिये।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 days ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

5 days ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

6 days ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 week ago

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 weeks ago