बरेली : शहरी क्षेत्र में चल रही डेयरियों पर सख्ती, नहीं हटाई तो संचालकों पर होगी एफआईआर

डेयरी टुडे डेस्क
बरेली, 25 अगस्त 2017,

बरेली के मोहल्लों और पॉश इलाकों में चल रही डेयरियों पर अब शिकंजा कसेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सख्ती दिखाए जाने के बाद इनका चिह्नीकरण शुरू कर दिया गया है। अभी तक 250 डेयरियों की पड़ताल हुई है। इनसे जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि शहर में 400 से अधिक डेयरिया हैं।

नगर आयुक्त आर के श्रीवास्तव ने अपनी स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस संबंध में सख्त हिदायत दी है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि एक-एक गली में डेयरी संचालकाें को चिह्नित किया जाए, कोई छूटने न पाए। अगर कोई डेयरी छूटती है तो सूचना पर दोबारा जाकर निरीक्षण करें। डेयरी न केवल शहर को गंदा कर रही हैं, बल्कि शहर की सीवर लाइन को भी डेयरी संचालकों ने गोबर से चोक कर दिया है। पानी का दोहन कर रहे हैं। ये अपराध से कम नहीं है, इसलिए किसी भी डेयरी संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। नोटिस के बाद अगर डेयरी संचालकों ने गंदगी की रोकथाम नहीं की तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 17 अगस्त से इसे स्वच्छता अभियान के तहत शुरू किया गया है। यह आगे भी जारी रहेगा।

448total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें