मिसाल: कभी मंत्री रहे मोहन बाबू अब बन गए गांव के मुखिया

सिवान(बिहार), 21 जुलाई 2017,

अजीत बाबू उर्फ मोहन बाबू को चाहे तो मंत्री जी कहें या मुखिया जी, एक बात तो माननी पड़ेगी कि उनका जीवन दर्शन सीधा है, लेकिन राह चले उलटी। 1980 में एमएलए चुने गए। पांच साल विधायक रहे। 1990 में दोबारा विधायक बने और लालू प्रसाद की सरकार में पांच साल श्रम मंत्री रहे। अब मुखिया हैं। मंत्री बनने के बाद मुखिया का चुनाव लड़ना गांव में वैसे ही माना जाता है, जैसे राष्ट्रपति बनने के बाद सांसद बनना, लेकिन मोहन बाबू को इससे फर्क नहीं पड़ता। गांव के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर वे इसी पद से खुश हैं। एक बार मंत्री बनने के बाद गांव-देहात के नेता जीवन भर ‘मंत्री जी’ का संबोधन इन्ज्वॉय करते हैं। अजीत बाबू को लोग प्यार से मोहन बाबू कहते हैं और मुखिया जी कह दीजिए तो बेहद खुश होते हैं।

दिल में बैंक खाता खोला है

80 साल के हैं पूर्व मंत्री अजीत कुमार सिंह। बैंक खाते का बैलेंस न्यूनतम रहता है। एक बेटी थी। उसका ब्याह कर दिया। भाई-भतीजों के साथ रहते हैं। कहते हैं, क्षेत्र के लोगों के दिलों में खाता खोल रखा है। ऑडिट कराइए तो पता चलेगा कि मैं कितना अमीर हूं। लोगों की सेवा से मिला पुण्य जीवनभर की कमाई है। पद छोटा हो गया, तो यह प्यार वाली आय बढ़ गई। 2001 से बिहार के सिवान जिले की गोरेयाकोठी पंचायत के मुखिया हैं। लगातार जीत रहे हैं। हां, कभी वोट मांगने नहीं जाते।

कंधा पकड़कर निकल पड़ते हैं

रोज सुबह जो मिल गया, उसका कंधा पकड़कर गांव में निकल पड़ते हैं। समस्याएं सुनते हैं। समाधान सुझाते हैं। घर पर भी मोहन बाबू की बैठकी चलती है। गांव और आसपास के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। छोटे-बड़े विवाद होते हैं। वह सुलझाने की कोशिश करते हैं। डांटते-फटकारते हैं। लोग बुरा नहीं मानते।उनकी कोशिश होती है कि बेवजह लोग थाना-पुलिस के चक्कर में न पड़ें। एक ऐसी सरकार में मंत्री रहे, जो बाद में भ्रष्टाचार के लिए बदनाम हुई, लेकिन मोहन बाबू की ईमानदारी के चर्चे गांव-गांव में हैं। गांव में सड़क की जरूरत हुई तो अपनी जमीन दे दी। अजीत बाबू कहते हैं कि मुझे वह गाना बहुत पसंद है, गरीबों की सुनो, वह तुम्हारी सुनेगा।
साभार-जागरण.कॉम

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

4 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

4 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago