बुलंदशहर : गाय का शव देख हिंसक हुई भीड़, कई घरों में की लूटपाट

डेयरी टुडे डेस्क,
बुलंदशहर, 27 अगस्त 2017,

यूपी के बुलंदशहर में गाय का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में हिंसक हुई भीड़ ने दूसरे समुदाय के कई घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की. जिसके बाद भीड़ ने उनके प्रार्थना स्थल को भी अपना निशाना बनाया. सुरक्षा के लिए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आजतक की खबर के मुताबिक घटना बुलंदशहर के अदौली गांव की है. दो दिन पहले ग्रामीणों को एक गाय का शव तालाब में तैरता हुआ मिला था. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के वहां से जाते ही गांव के कुछ असामाजिक तत्वों की भीड़ ने दूसरे समुदाय पर हमला बोल दिया.

जिसके बाद हमलावरों ने कई घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. यहां तक कि उपद्रव हुई भीड़ ने गांव में उनके प्रार्थना स्थल को भी अपना निशाना बनाया. पीड़ितों ने बामुश्किल अन्य लोगों ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई. वहीं दहशत के चलते कई लोग गांव तक छोड़कर चले गए.

एसपी सिटी प्रवीण रंजन के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गांव में पीएसी की एक बटालियन तैनात कर दी गई है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच अभी चल रही है.

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago