डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2018,
आप अमूल के साथ कारोबार कर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। डेयरी कंपनी अमूल अब आम लोगों को भी कारोबार का अवसर दे रही है। कंपनी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति छोटी से पूंजी और अच्छी कारोबारी समझ के साथ उनकी फ्रेंचाईजी ले सकता है। इसके लिए बहुत छोटी पूंजी और छोटा निवेश चाहिए। अमूल की फ्रेंचाईजी लेकर हर महीने अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको कंपनी के साथ मुनाफा या रॉयल्टी नहीं बांटनी होगी।
आप 2 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए की पूंजी लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पहले से बनी छोटी सी दुकान होनी चाहिए। इसको आप किराए से भी ले सकते हैं। आपको इंटीरियर और इक्विपमेंट की पूरी लागत वहन करनी होगी। ये रकम 1.5 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक हो सकती है। अमूल के होलसेल डीलर्स स्टॉक को पार्लर और फ्रेंचाईजी को सप्लाई करते हैं। इस सामान पर आपको रिटेल मार्जिन मिलेगा। ये मार्जिन हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग होगा।
आपके पार्लर की लोकेशन के हिसाब से आय और बिक्री का टर्नओवर होगा। ये हर महीने 5 लाख से 10 लाख रुपए भी हो सकता है। अमूल कई तरह की फ्रेंचाइज देता है। अमूल आउटलेट और अमूल रेलवे पार्लर (अमूल कियोस्क) के लिए आपको 2 लाख रुपए निवेश करने होंगे। इसमें 25 हजार नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी, 1 लाख रिनोवेश और 75 हजार रुपए इक्विपमेंट पर लगाने होंगे।
अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर के लिए 5 लाख रुपए के निवेश की जरुरत पड़ेगी। इसमें 50 हजार रुपए ब्रांड सिक्योरिटी, 4 लाख रुपए रिनोवेशन और 1.5 लाख रुपए इक्विपमेंट के लिए देने होंगे। अमूल के मुताबिक इससे कोई भी हर महीने 5 रुपए से 10 लाख रुपए की कमाई कर सकता है। इसके अलावा दुकानदार को एमआरपी पर कमीशन भी अमूल की तरफ से मिलेगा। दूध के पैकेट 2.5 रुपए, मिल्क प्रोडक्ट पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलेगा।
2476total visits.
I am interested in Amul outlet.
I am interested for amul outlet.
I want this franchise in our village
Jisko fasna ho wo aage aaye
Relwayparlor ke liye
सेन तर