डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्ली, 2 मई 2020,
आज पूरा देश एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है। लेकिन कोरोना वायरस से लड़ाई में यदि कोई सबसे आगे लड़ रहा है तो वे हैं हमारे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिस और मीडियाकर्मी। सरकार ने ऐसे लोगों को ‘कोरोना वॉरिअर्स’ कहा है। कोरोना वॉरिअर्स के सम्मान में पूरे देश ने एक साथ तालियां बजाईं और दीये जलाए। कई जगहों पर लोगों ने सफाईकर्मियों और पुलिसवालों पर फूल भी बरसाए। सभी लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना वॉरिअर्स को सम्मान दे रहे हैं। इसी कड़ी में देश की अग्रणी स्नैकिंग कंपनियों में से एक, मॉन्डेली इंडिया ने लिमिटेड-एडिशन Cadbury Dairy Milk ‘थैंक यू’ चॉकलेट बार लॉन्च की है।
भारत में डेयरी मिल्क से 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब Cadbury Dairy Milk ने अपने logo के स्थान पर ‘थैंक यू’ शब्द को जगह दी है। यह logo कोरोना वॉरिअर्स के सम्मान में बदला गया है। मॉन्डेलीज इंडिया लिमिटेड-एडिशन ‘थैंक यू’ बार की बिक्री से प्राप्त राशि का एक हिस्सा असंगठित क्षेत्र के साथ काम करने वाले एनजीओ निर्माणा के साथ भागीदारी में दैनिक वेतनभोगियों की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लिए देगा।
लिमिटेड-एडिशन कैडबरी डेयरी मिल्क ‘थैंक यू’ बार्स की लॉन्चिंग पर मॉन्डेलीज इंडिया में मार्केटिंग (चॉकलेट्स) के डायरेक्टर अनिल विश्वनाथन ने कहा, ‘एक ब्रांड के तौर पर कैडबरी डेयरी मिल्क का मानना है कि अभी जैसे कठिन समय में उदारता ही उम्मीद का उजाला दे सकती है। भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड के तौर पर हम जानते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं के जीवन में कैडबरी डेयरी मिल्क की विशेष भूमिका है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्व का बोध हुआ और हमने ऐसा पैक बनाया, जो देश की भावना दर्शाता है। अभी की अभूतपूर्व स्थिति ने हमें यह अहसास कराया कि हमारे शहरों, सोसायटीज और जीवन को चलाने वाले लोगों का बड़ा महत्व है। यह लॉन्च उनके अथक प्रयासों को एक छोटा सा सम्मान है और उन गुमनाम हीरोज को हम सभी की ओर से धन्यवाद व्यक्त करता है।’
कैडबरी डेयरी मिल्क ‘थैंक यू’ एडिशन आठ अलग-अलग भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं। कैडबरी डेयरी मिल्क ‘थैंक यू’ चॉकलेट बार के 50 ग्राम के पैकेट की कीमत 40 रुपये होगी।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1453total visits.
कोरोना वॉरियर्स को प्रेरित करने वाला कदम