डेयरी टुडे नेटवर्क,
कोलकाता, 18 अगस्त 2021,
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने ‘मदर डेयरी’ (Mother Dairy) का नाम बदलकर ‘बांग्ला डेयरी’ (Bangla Dairy) करने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि अब राज्य में मदर डेयरी का नाम बांग्ला डेयरी होगा। बांग्ला डेयरी के नाम से ही पश्चिम बंगाल में दूध और इससे बने उत्पादों की बिक्री की जाएगी। दरअसल, बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की कोशिश बांग्ला डेयरी नाम से ब्रांड बंगाल आगे बढ़ाने की है।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में मदर डेयरी नाम नहीं होगा. इसे ‘बांग्ला डेयरी’ के रूप में परिवर्तित करने का फैसला लिया गया है। बांग्ला डेयरी के तहत सरकार अंडे, मछली और मांस के उत्पादन को बढ़ाने पर भी काम करेगी। राज्य में पोल्ट्री उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।”
Chief Minister Mamata Banerjee Has Renamed Mother Dairy, A Milk And Dairy Products Company, As 'Bangla Dairy'.
Thanks to our honourable chief minister @MamataOfficial#KhelaHobe #MamataBanerjee#DidiAcheChintaNei pic.twitter.com/6PwiAW826y— Khela Hobe (@KhelaHobe2024) August 18, 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने जिक्र किया कि हम मदर डेयरी को बांग्ला डेयरी बनाएंगे। मदर डेयरी बंगाल की कंपनी नहीं है। हमारे राज्य की गाय के दूध को मदर डेयरी के नाम से बेचा जा रहा है। अगर हमारे राज्य के किसान दूध का उत्पादन कर रहे हैं तो बांग्ला डेयरी नाम क्यों नहीं रखा जा सकता है? ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य सरकार ने नाम बदलने की सारी तैयारी कर ली है। दरअसल, ममता बनर्जी सरकार ने विश्व बांग्ला ब्रांड की शुरुआत की है। इसी के तहत ममता बनर्जी सरकार की सारी योजनाओं को लागू और क्रियान्वित किया जाता है।
जाहिर है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ रखने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा है। कुछ दिनों पहले दिल्ली दौरे पर गईं सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी इस मसले को उठाया था। इस मामले पर केंद्र सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
1407total visits.