डेयरी टुडे नेटवर्क,
गांधीनगर, 28 नवंबर 2021,
केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को गुजरात के गांधीनगर में अमूल डेयरी (Amul Dairy) के नए मिल्क पाउडर प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री अमित शाह ने कहा कि अमूल के तीन महत्वपूर्ण अंग हैं, एक 36 लाख महिलाएं, दूसरा इस दूध को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना और तीसरा अंग इस दूध से बने उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना।
આજે ગાંધીનગર ખાતે કેન્દ્રીય ગૃહ અને સહકાર મંત્રી શ્રી અમિતભાઈ શાહ સાહેબના શુભહસ્તે યોજાયેલા અમૂલફેડ ડેરીના 150 MTPD દૂધ પાવડર પ્લાન્ટ તેમજ ઓટોમેટિક રોબોટિક સ્ટોરેજ અને રેટ્રીવાલ સિસ્ટમના લોકાર્પણ કાર્યક્રમમાં ચેરમેન શ્રી શંકરભાઈ ચૌધરી ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. pic.twitter.com/k3IHFXSmZo
— Banas Dairy (@banasdairy1969) November 28, 2021
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतने बड़े देश में सभी का विकास करना और सभी को विकास की प्रक्रिया में शामिल करना बहुत मुश्किल काम है। पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी को इस बात का अहसास हुआ कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में अगर हर कोई विकास करना चाहता है तो सहयोग का एक मॉडल ही हो सकता है, और इसीलिए मोदी सरकार ने देश में सहकारिता मंत्रालय शुरू किया है, जिससे देश के लाखों नागरिकों को लाभ मिले।
गांधीनगर में अमूलफेड डेयरी के नये 150 MTPD मिल्क पाउडर प्लांट, बटर प्लांट, पैकेजिंग फिल्म प्लांट एवं ऑटोमेटिक रोबोटिक स्टोरेज व रेट्रीवाल सिस्टम का उद्घाटन किया।
साथ ही गुजरात की सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक प्रगतिशील महिलाओं को सम्मानित किया। pic.twitter.com/8pNOtcJdf6
— Amit Shah (@AmitShah) November 28, 2021
गांधीनगर में अमूलफेड डेयरी के नये पाउडर प्लांट एवं ऑटोमेटिक रोबोटिक स्टोरेज व रेट्रीवाल सिस्टम के उद्घाटन पर मेरा संबोधन।
ગાંધીનગરમાં અમૂલફેડ ડેરીના નવા પાવડર પ્લાન્ટ તેમજ ઓટોમેટિક રોબોટિક સ્ટોરેજ અને રેટ્રીવાલ સિસ્ટમના ઉદ્ઘાટન પ્રસંગે મારું સંબોધન. https://t.co/drQnMyEVFu— Amit Shah (@AmitShah) November 28, 2021
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अमूल अपना 75वां साल मना रहा है। इस मॉडल की कल्पना सरदार पटेल और त्रिभुवन दास ने की थी और फिर आज गुजरात के 18 हजार गांवों के 36 लाख परिवार, 21 गांवों और दो तालुकों से शुरू हुए इस सहकारी आंदोलन में शामिल हुए हैं। अमूल गुजरात की शान है। अमित शाह ने आगे कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया तो लोग मजाक कर रहे थे, लेकिन मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं देश का पहला सहकारिता मंत्री बना हूं। इस मॉडल में न केवल देश की अर्थव्यवस्था बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास को गति देने की क्षमता है।
अमित शाह ने कहा कि यदि आप शिक्षित नहीं हैं, आपके पास पैसा नहीं है, लेकिन अगर हम सब मिलकर काम करें तो सफलता निश्चित है। अमूल में जहां 36 लाख बहनें एक साथ काम करती हैं, वहीं अमूल के पास 53,000 करोड़ रुपए का टर्न ओवर है।
अमित शाह ने कहा कि पूरी दुनिया में महिला सशक्तिकरण की चर्चा होती है। फिर मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा जो महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं, एक बार आप अमूल का उदाहरण देखिए। बता दें कि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) की दैनिक हैडलिंग क्षमता 50 लाख लीटर है। डेयरी की क्षमता बढ़ाने के लिए 150 टन की दैनिक क्षमता वाला एक नया अल्ट्रा-मॉडर्न मिल्क पाउडर प्लांट स्थापित किया गया है, जिसमें करीब 415 करोड़ रुपये की लागत आई है।
988total visits.