कोरोना संकट: डेयरी कंपनी ने दिया पशुपालकों को झटका, दूध खरीद रेट 2 रुपये/लीटर कम किया

डेयरी टुडे नेटवर्क,
भीलवाड़ा, 29 मार्च 2020,

कोरोना महामारी डेयरी बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए बुरा संकट लेकर आई है। कोरोना लॉकडाउन के चलते कहीं भी दूध का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। पूरे राजस्थान में भी दुग्ध उत्पादक किसानों का यही हाल है। प्राइवेट डेयरियों ने दूध लेना बंद कर दिया है और अब सरकारी डेयरी कंपनियां इस मौके पर पशुपालकों का साथ देने के बजाए उन्हीं का शोषण करने में जुट गई है। यहां डेयरी किसानों के पास भी अधिक दूध होने से वे भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (भीलवाड़ा डेयरी) को दूध देने लगे है। हालत ये हो गई है कि दूध की आवाक बढने से उसे रखने की जगह तक नहीं है। डेयरी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए भीलवाड़ा डेयरी ने अपनी खरीद दर को दो रुपये लीटर कम कर दिया है। इससे पशुपालकों और डेयरी किसानों में जबरदस्त नाराजगी है।

Read also: कोरोना कर्फ्यू: दुग्ध उत्पादकों में हाहाकार,प्राइवेट डेयरियों का भी दूध लेने से इन्‍कार

पशुपालकों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते दूध आम लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा पा रहे है। इसके कारण दूध को डेयरी समिति को देने लगे तो अब डेयरी ने 24 मार्च से ही खरीद दर 2 रुपये लीटर कम कर दी है। जबकि डेयरी ने उपभोक्ताओं के लिए रेट में कोई कमी नहीं की है। भीलवाड़ा डेयरी ने 24 मार्च से 3 से 5 प्रतिशत फैट तक 351 रुपये किलोग्राम तथा एसएनएफ 189 रुपये प्रति किलोग्राम का रेट कर दिया है। यानि औसतन दूध की दर 2 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है। इतना ही नहीं बिचौलिया भी सस्ती दर पर दूध लेकर 60 रुपये प्रति लीटर पर बेच रहे हैं।

Read also: डेयरी किसानों पर Corona की मार, नहीं मिल रहे दूध के खरीदार, आधा रह गया Dairy का कारोबार !

स्थानीय पशुपालक राजेन्द्र गाडरी ने बताया कि डेयरी पशुपालकों से कम दर में दूध खरीद रही है, वहीं उपभोक्ता को उसी दर में बेच रहा है। यानि डेयरी दोनों तरफ से फायदा उठा रही है। भीलवाड़ा डेयरी के विपणन अधिकारी एके गर्ग ने बताया कि दूध की आवक लगातारक बढ़ रही है। जबकि खपत 1.70 लाख लीटर से घटकर 1 लाख लीटर आ गई है। अन्य जिलों में दूध के वाहन जाते थे, वह भी बन्द हो गए है। दूध प्लांट की क्षमता 3 लाख लीटर है। दूध 3.5 लाख लीटर आ रहा है। ऐसे में 24 घंटे पाउडर प्लांट का संचालन करना पड़ रहा है। उसे चलाने के लिए कोयला भी अतिरिक्त मंगवाने पड़ा। प्लांट में 30 से 40 हजार लीटर दूध का पाउडर बनाया जा रहा है। दूध की खरीद कम करने के लिए खरीद दर कम की है। गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते राजस्थान के अधिकांश प्लांट एक से तीन दिन तक बन्द कर दिए थे। लेकिन भीलवाड़ा डेयरी लगातार काम कर रही है। ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।
(साभार-पत्रिका)

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

View Comments

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago