Corona Crisis : अगर सरकार ने नहीं की मदद, तो बर्बाद हो जाएंगे दुग्ध उत्पादक किसान

डेयरी टुडे नेटवर्क,
रांची, 8 अप्रैल 2020,

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर डेयरी उद्योग और दुग्ध उत्पादन से जुड़े लोगों पर पड़ा है। देश के अन्य राज्यों की भांति अगर झारखंड सरकार यहां के दुग्ध किसानों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे बर्बाद हो जाएंगे। कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद झारखंड में दूध की डिमांड 50% से अधिक घट गयी है। नतीजा यह हो रहा है कि मेधा डेयरी ने किसानों से दूध का उठाव कम कर दिया है। मौजूदा समय में मेधा डेयरी द्वारा दुग्ध किसानों से प्रतिदिन 70,000 से 72,000 लीटर ही दूध लिया जा रहा है। जबकि सामान्य दिनों में 1.30-1.35 लाख लीटर दूध लिया जाता था। सामान्य दिनों में मेधा डेयरी की झारखंड में 1.15-1.25 लाख लीटर दूध की बिक्री हर दिन होती थी। अभी बिक्री घटकर हर दिन 45,000 से 50,000 लीटर हो गयी है। इसके बाद भी हर दिन 20,000 से 25,000 लीटर दूध सरप्लस हो रहा है।

Read also: कोरोना का असर: Milk और डेयरी प्रोडक्ट की बिक्री 40% तक कम हुई, डेयरी कंपनियों ने भी दूध की खरीद घटाई

झारखंड में कोई मिल्क पाउडर प्लांट नहीं होने के कारण दूध से मिल्क पाउडर नहीं बन पा रहा है। यही कारण है कि किसानों से दूध भी कम लिया जा रहा है। चाह कर भी झारखंड मिल्क फेडरेशन कुछ नहीं कर पा रहा है। इससे यहां के दुग्ध किसान काफी परेशान हैं। कई राज्यों में वहां की सरकार ने सरप्लस दूध से पाउडर बनाने का काम शुरू किया है। महाराष्ट्र में तो दूध की डिमांड घटने के बाद वहां की सरकार ने को-ऑपरेटिव को प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध को पाउडर में कन्वर्ट करने का निर्देश दिया है। इसके लिए 180 करोड़ रुपये की मदद भी दी है। वहीं, कर्नाटक सरकार ने कहा है कि जितना दूध नहीं बिक पा रहा है, वह शहरी गरीबों के बीच बांटा जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।

Read also: कोरोना लॉकडाउन के कारण दूध की बिक्री 30% से अधिक घटी, देश के Dairy किसान लाचार

बिहार में पहले से ही आंगनबाड़ी में मिल्क पाउडर का सप्लाई होता है। जितना भी दूध सरप्लस होता है, उसे मिल्क पाउडर में कन्वर्ट कर दिया जाता है और इसकी सप्लाई वहां पर होती है। इससे वहां पर अधिक परेशानी नहीं हो रही है। जबकि उत्तराखंड में 5 मार्च को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत ढाई लाख स्टूडेंट को 20,000 आंगनबाड़ी सेंटर के तहत सप्ताह में दो बार दूध दिए जाने की योजना शुरू की गयी है। इसमें पाउडर दूध भी देने की योजना है। इससे सरप्लस दूध को लेकर होने वाली परेशानी दूर हो गयी है।

Read also : जानिए कहां कोरोना संकट की आड़ में भ्रष्टाचार के खेल में जुटी हैं कॉपरेटिव डेयरियां!

मेधा डेयरी के एमडी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक झारखंड मिल्क फेडरेशन ने झारखंड सरकार को पहले ही प्रस्ताव दिया है कि कोरोना वायरस के संकट में गरीबों के बीच दूध का वितरण करने से किसानों को जहां बाजार मिल जायेगा। वहीं, गरीबों को भी लाभ मिल सकेगा। इससे किसानों की स्थिति संभल पायेगी। लेकिन झारखंड सरकार ने अभी उनके प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया है।
(साभार- प्रभात खबर)

Read also :दूध बेचने के आलावा भी हैं कई रास्ते…जानिए कैसे कमाई बढ़ा सकते हैं डेयरी किसान

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

View Comments

  • We have good facility to convert milk in
    milk powder to save milk for future consumption.

    • R P Singh जी नमस्कार, इस समय संकट में घिरे दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए आपकी सलाह काफी कारगर साबित हो सकती है। कृप्या आपना मोबाइल नंबर डेयरी टुडे को शेयर करें, या फिर हमें editor@dairytoday.in और dairytodayin@gmail.com पर मेल करें। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद, संपादक, http://www.dairytoday.in, नई दिल्ली।

Share
Published by
Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago