डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 25 मार्च 2020,
कोरोना वायरस (COVID-19) के लगातार फैल रहे संक्रमण को देखते हुए जयपुर डेयरी (Jaipur Dairy) ने बड़ा निर्णय लिया है। डेयरी अब बूथ संचालकों को एक समय ही दूध की सप्लाई करेगी। लेकिन इससे उपभोक्ताओं (Consumers) को घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि डेयरी भले ही दूध एक समय सप्लाई करेगी, लेकिन दूध के बूथ सुबह-शाम दोनों समय खुलेंगे। इससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्हें दोनों समय नियमित रूप से दूध मिल सकेगा।
डेयरी प्रशासन के अनुसार कर्मचारियों में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सामान्य दिनों में डेयरी सुबह और शाम दोनों वक्त बूथों पर दूध की सप्लाई करती है। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए डेयरी बूथों पर अब एक समय सुबह ही दोनों समय का दूध सप्लाई कर कर दिया जाएगा। इसके लिए बूथ संचालकों से दोनों समय की डिमांड के अनुसार ऑर्डर लिया जा रहा है। बूथ संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दोनों समय बूथ को खुला रखें ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो।
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान उपभोक्ताओं को दूध के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए डेयरी प्रशासन ने एक दिन पहले ही पुख्ता बंदोबस्त कर दिए थे। इसके लिए जयपुर डेयरी ने जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष व्यवस्था की दी है। इसके तहत जयपुर शहर को 4 भागों में बांटा गया है। प्रत्येक भाग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये नोडल अधिकारी उपभोक्ताओं तक दूध की पहुंचने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। ये नोडल अधिकारी बूथ संचालकों और दूध परिवहन में आ रही परेशानियों का निपटारा भी करेंगे।
जयपुर डेयरी ने नियुक्त किए गए चारों नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर आमजन के लिए जारी किए हैं। दूध को लेकर किसी भी तरह की शिकायत होने पर उपभोक्ता सीधे इनसे संपर्क कर सकते हैं। जयपुर डेयरी जयपुर और दौसा जिले में लाखों उपभोक्ताओं को सरस दूध की सप्लाई करती है।
दूध संबंधी परेशानी आने पर इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-
जयपुर साउथ – एलआर अजमेरा (9829447772)
क्षेत्र – अशोक नगर, विधायकपुरी, सोडाला, श्याम नगर, महेश नगर, मानसरोवर, सांगानेर, चाकसू और कोटखावदा थाना क्षेत्र.
जयपुर नॉर्थ – पीएस चौधरी (9928833655)
क्षेत्र – माणक चौक, सुभाष चौक, रामगंज, गलता गेट, आमेर, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, ज्योति नगर, जालूपुरा और संजय सर्किल.
जयपुर वेस्ट – राजीव जैन ( 9829262723)
क्षेत्र – सिंधी कैंप, बनीपार्क, वैशाली नगर, मुरलीपुरा और करधनी थाना क्षेत्र.
जयपुर ईस्ट – अविनाश जैन ( 982908603)
क्षेत्र – मोती डूंगरी, लाल कोठी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, आगरा रोड, मालवीय नगर, झालाना, प्रतापनगर, वाटिका.
(साभार-News18)
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Dairy code
Chaiye