कोरोना से जंग : Mother Dairy ऑनलाइन बेचेगी दूध, घर-घर पहुंचाएगी डेयरी प्रोडक्ट

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 31 मार्च 2020,

कोरोना महामारी और उससे पैदा हुए हालात से निपटने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है। कोरोना लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत खाद्य सामग्री और दूध की सप्लाई में आपूर्ति में आ रही है। बाकी सामान तो लोगों ने स्टॉक भी कर लिया है, लेकिन दूध ऐसी चीज है जो रोजाना खरीदना मजबूरी है। लोगों को दूध की किल्लत से निजात दिलाने के लिए भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी Mother Dairy ने दूध के ऑनलाइन कारोबार (Online Network) में उतरने की योजना बनाई है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच दिल्ली में मदर डेयरी कंपनी ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों को पत्र लिखकर मिलकर काम करने की अपील की है। मदर डेयरी ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों से आग्रह किया है कि “दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दूध की सुचारु आपूर्ति बनाए रखने के लिए हमें मिलकर एक टीम के रूप में काम करना चाहिए।”

Read also: कोरोना बंदी: इस बड़ी डेयरी ने आज से बंद किया दूध का कलेक्शन, मुश्किल में हजारों डेयरी किसान

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी टीम पहले से ही विभिन्न स्थानों पर एक साथ काम कर रही है। हालांकि, समय की जरूरत को देखते हुए हम ई-कॉमर्स दिग्गजों के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करने का आह्वान करते हैं। हम एक सकारात्मक भावना के साथ जनता की सेवा करने और जरूरतमंद समुदायों तक पहुंचने का एक साझा सरोकार ई-कामर्स कंपनियों के साथ रखते हैं।”

Read also: देश में डेयरी बिजनेस पर कहर बनकर टूटी कोरोना महामारी, दूध के दाम हुए धड़ाम

पत्र में कहा गया है, जहां कुछ राज्य सरकारों ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी शुरू की है, वहीं मदर डेयरी भी राष्ट्रहित में इसमें सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ जुड़ने के प्रस्ताव के साथ मदर डेयरी ने स्टॉक को सुव्यस्थित करने और पॉली पैक दूध संचालन की क्षमता बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं से वादा किया है और इस दिशा में सहयोगी संबंधित ई-कॉमर्स टीमें उपभोक्ता के दरवाजे पर दूध पहुंचाना सुनिश्चित करेंगी।

Read also: शर्मनाक! कोरोना संकट का फायदा उठाकर पशुपालकों को लूटने में लगी Dairy कंपनियां

प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम अपनी पूरी क्षमता से काम करने के लिए तैयार हैं। वर्तमान में हम लगभग 35 लाख लीटर प्रतिदिन के औसत से दूध की सुचारु आपूर्ति कर रहे हैं, अगर ई-कॉमर्स कंपनियां कुछ क्षेत्रों में बढ़ी हुई मांग का सामना कर रहे हैं तो हम सुचारु वितरण के समर्थन के साथ अपनी क्षमता को 10 प्रतिशत और अधिक बढ़ा सकते हैं।” लॉकडाउन के बाद से मदर डेयरी अपने सभी 850 ऑपरेटिंग बूथों पर दूध और दूध उत्पादों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है। उन क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों तक पहुंचने के प्रयास में जहां दूध के बूथ मौजूद नहीं हैं, मदर डेयरी ई-कॉमर्स खिलाड़ियों से अनुरोध कर रही है।

Corona संकट पर बोले मदर डेयरी के एमडी- गाय से उपभोक्ता तक सैनेटाइज करने की पूरी व्यवस्था

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी सबसे जरूरी है। सरकार से लेकर डॉक्‍टर्स लगातार कह रहे हैं कि कोई भी चीज प्रयोग करने से पहले अच्‍छी तरह से सैनेटाइज कर लें। इस क्रम में प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने मंगलवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हर दिन पूरी प्रणाली को अच्‍छे से सैनेटाइज किया जा रहा है। मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एस चौधरी (S Chaudhary, MD, Mother Dairy Fruit&Vegetable Pvt Ltd) ने कहा, “हमने गाय से लेकर उपभोक्ता तक की पूरी व्यवस्था को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए हैं। वर्तमान में, हम हर दिन 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति कर रहे हैं। हमारे संयंत्रों में लगातार कर्मचारियों के तापमान जांची जा रही है। इतना ही नहीं उन्‍हें सैनेटाइजर, मास्‍क और दस्‍ताने भी दिए गए हैं ताकि वो काम के वक्‍त सफाई का ध्‍यान रखें।

Read also: दूध बेचने के आलावा भी हैं कई रास्ते…जानिए कैसे कमाई बढ़ा सकते हैं डेयरी किसान

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

View Comments

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago