अच्छी नस्ल के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देने के लिए लगेगी प्रदर्शिनी, कैटवॉक करती दिखेंगी गायें

डेयरी टुडे नेटवर्क,
देहरादून, 16 अप्रैल 2018,

उन्नत नस्ल के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड में राज्य स्तर पर पशु प्रदर्शनी के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन के दौरान रैम्प प्रोग्राम होगा और पशुओं से कैटवॉक कराया जाएगा। राज्य की भेड़, बकरी पालन मंत्री ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। हाल ही में पशुपालन महकमा बकरी स्वयंवर को लेकर सुर्खियों में आया था।

पशुपालन मंत्री ने की समीक्षा बैठक

पिछले सप्ताह प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, भेड़ एवं बकरी पालन, चारा एवं चारागाह विकास एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पशुपालन विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कृषकों की दोगुनी आय वृद्धि के संदर्भ में पशुपालकों की आय वृद्धि पर अपना ध्यान फोकस करने का निर्देश विभाग को दिया। उन्होंने कहा कि पशुओं के नस्ल सुधार, सहकारिता ऋण एवं प्रशिक्षण द्वारा आय वृद्धि पर जोर दिया जाए। बैठक में न्याय पंचायत स्तर पर आवश्यकतानुसार महिला पैरा विड को पशुपालन नस्ल सुधार के लिए तैनात करने का निर्देश दिया गया। अभी तक पैरा विड क्षेत्र में पुरुष ही काम करते रहे हैं। विभाग में महिला पशु चिकित्सकों की संख्या भी पर्याप्त नहीं है।

पशुपालन में महिलाओं को प्राथमिकता

इसे देखते हुए पहाड़ी जनपदों में महिला पैरा विड को तैनात कर इन्हें पशुपालन की ट्रेनिंग देते हुए स्वरोजगार वृद्धि पर जोर देने के निर्देश मंत्री ने दिए। इसके अतिरिक्त छोटे स्तर पर भेड़, बकरी पालकों की सोसाइटी बनाकर, इनका पंजीकरण सहकारिता समिति में कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के संगठित होने से उनकी आय में वृद्धि होगी। इस क्षेत्र में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

पशुपालकों को प्रोत्साहन का फैसला

बैठक में साहीवाल के नस्ल सुधार हेतु हरिद्वार के कटारपुर क्षेत्र में परीक्षण के उपरान्त इसके स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त कुमाऊं एवं गढ़वाल में दो स्लाटर हाउस खोलने के प्रस्ताव पर विचार करने को कहा। बैठक में मानसून के बाद दो दिवसीय एवं पशु मेला प्रदर्शिनी मेला आयोजित करने पर बल दिया। बड़ेे स्तर पर होने वाले इस पशु मेला प्रदर्शिनी में रैम्प प्रोग्राम, सेमिनार, कृषक उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा। बैठक में अच्छे पशुपालकों को बेहतर पशु नस्ल सुधार के लिए प्रोत्साहित करने एवं पुरस्कृत करने पर बल दिया गया।

1233total visits.

2 thoughts on “अच्छी नस्ल के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देने के लिए लगेगी प्रदर्शिनी, कैटवॉक करती दिखेंगी गायें”

  1. गाय अधिकतम दुध वाली की कीमत बताये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें