पश्चिम बंगाल: गाय चोरी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पीट-पीट कर मार डाला

डेयरी टुडे नेटवर्क,
कोलकाता/नई दिल्ली, 27 अगस्त 2017,

सरकार की चेतावनी के बाद भी देश में गायों को लेकर हत्या होने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले का है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाक़े के जलपाईगुड़ी जिले में कुछ गांव वालों ने रविवार तड़के सुबह गाय चोर होने के संदेह में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इनमें से एक व्यक्ति असम का और दूसरा इसी राज्य के कूचबिहार ज़िले का रहने वाला था. राज्य पुलिस ने इन दो हत्याओं की पुष्टि करने के साथ जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दोनों लोग रात को एक पिकअप वैन में गांव से गुजर रहे थे. और, वैन में सात गायें थीं लेकिन शायद रास्ता भटक जाने की वजह से ये लोग गांव का चक्कर काटते रहे. फ़िर, वैन की आवाज़ से गांव वालों की नींद टूट गई. इसके बाद गांव वालों ने इन लोगों को रोकने का प्रयास किया. तब उन्होंने भागने की कोशिश की.

इसके बाद गांव वालों ने सड़क पर अवरोधक लगाकर वैन को रोक लिया. इसके बाद वैन का ड्राइवर फ़रार हो गया लेकिन वैन में सवार दो लोगों को पकड़ लिया गया. गाय चोरी की पूछताछ के बाद पिटाई इस घटना में गांववालों ने पहले गाय चोर होने के संदेह में उनसे पूछताछ की. इसके बाद उनकी बेतहाशा पिटाई हुई. गांव वालों ने वैन में भी तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को स्थानीय अस्पताल में भेजा. लेकिन वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने गायों को अपने कब्जे में ले लिया है.

जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने इन दोनों मौतों की पुष्टि की है. माइती ने बताया, “दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ये हादसा ज़िले में धूपगुड़ी टाउन से लगभग 15 किमी दूर बड़हरिया गांव में तड़के तीन बजे हुई. मृतकों में से एक हफीजुल शेख़ (19) असम के धुबड़ी जिले और अनवर हुसैन (19) कूचबिहार जिले में पातालहावा का रहने वाला है.”

पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वे दोनों गाय चोर थे या पशुओं के व्यापारी.फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि उन दोनों ने कहीं किसी स्थानीय बाजार से उन पशुओं को तो नहीं ख़रीदा था. अब तक इस मामले में किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.इससे पहले बीते जून में उत्तरी दिनाजपुर ज़िले के चोपड़ा इलाक़े में भी तीन मुस्लिम युवकों की इसी संदेह में इसी तरह पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

उत्तरी बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष इस मुद्दे पर कहते हैं, “एक दो घटनाओं से किसी नतीजे पर पहुंचना सही नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाक़े में भारी तनाव है. वहां भारी तादाद में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.”

बता दें कि पिछले तीन महीने में पश्चिम बंगाल से यह गाय चोरी के शक में हत्या का दूसरा मामला है। पहला मामला जून में उत्तर दिनाजपुर जिले से सामने आया था जहां 3 मुस्लिम युवकों को इसी शक में मार दिया गया था।

Editor

Recent Posts

दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

3 weeks ago

FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

4 weeks ago

विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

4 weeks ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

3 months ago

Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

3 months ago

राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

3 months ago